Navratri 2025 Celebration Ideas: नवरात्रि के नौ दिनों को बनाएं यादगार, अपनाएं ये बेस्ट सेलिब्रेशन आइडियाज

Navratri 2025 Celebration Ideas: इस नवरात्रि 2025 में अपने घर और लोगों के बीच में खुशियों को और बढ़ाएं. इस आर्टिकल में दी गई यूनिक और बेस्ट आइडिया को अपनाकर अपने इस पल को यादगार बनाएं.

By Priya Gupta | September 21, 2025 12:46 PM

Navratri 2025 Celebration Ideas: नवरात्रि नौ दिनों का त्योहार है. हर वर्ष नवरात्रि का स्वागत बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ किया जाता है. चाहे आप परिवार और दोस्तों के साथ घर पर पूजा आयोजित कर रहे हो या बाहर के साथियों के साथ कार्यक्रम का आयोजन, नवरात्रि के इन नौ दिनों का हर पल खास होता है. इस साल, नवरात्रि 2025 को और भी यादगार बनाने के लिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ अनोखे सेलिब्रेशन आइडियाज, जिनसे आप त्योहार की खुशियों को और बढ़ा सकते हैं.

थीम्ड पूजा एरिया डेकोरेशन

हर दिन मां दुर्गा के नौ रूपों के अनुसार पूजा स्थल की सजावट करें. फूल, रंगीन कपड़े, दिया और लाइट से पंडाल सजाएं. तरह-तरह के रंगोली बनाएं. इससे घर पर भक्ति और उत्साह का बना रहता है. 

9 दिन, 9 अलग-अलग व्रत रेसिपीज

हर दिन व्रत के लिए बिना लहसुन-प्याज के खाना बनाएं. जैसे खीर, साबूदाना खिचड़ी, पोहा, उपमा, मिठाई, लड्डू. बच्चों और परिवार के हर सदस्य इससे बहुत खुश रहते हैं. 

नवरात्रि डांडिया डांस

भक्ति गीतों पर गरबा और डांडिया नाइट आयोजित करें. इससे हर लोगों के दिलों में अलग उत्साह बना रहता है. 

फैमिली फोटो वॉल

हर दिन की पूजा और एक्टिविटी की तस्वीरें लें. इससे यादें लंबे समय तक कैप्चर करके रखा जा सकता है. परिवार के सदस्य इस वॉल को देखकर हर दिन के इस पल को याद कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Dandiya Stick Design: लेटेस्ट के साथ सबसे यूनिक भी, नवरात्रि के लिए ये है परफेक्ट डांडिया स्टिक डिजाइन

देवी कथा बच्चों को सुनाएं

हर दिन बच्चों या परिवार के सदस्यों के साथ देवी-भक्ति और नवरात्रि की कहानियां सुनाएं. इससे घर में धार्मिक वातावरण बना रहता है. 

फूलों से घर सजाएं 

अपने घर के गेट या पूजा स्थल में फूलों की लड़ियां सजाएं. ये दिखने में बहुत सुंदर लगता है, साथ ही घर में नवरात्रि की धूमधाम देखने को भी मिलती हैं. 

यह भी पढ़ें: Navratri Kalash Decoration Ideas: घर पर इस आसान, सुंदर और क्रिएटिव तरीके से सजाएं अपना पूजा कलश