Mooli Chutney Recipe: ट्राय करें तीखी-चटपटी मूली की चटनी,खाने का स्वाद होगा डबल
Mooli Chutney Recipe: झटपट बनाएं तीखी और चटपटी मूली की चटनी. 10 मिनट में तैयार होने वाली यह रेसिपी रोटियों और पराठों के स्वाद को दुगना कर देती है.
Mooli Chutney Recipe :गर्मियों के मौसम में तीखी और चटपटी चटनी का नाम सुनकर शायद आपको अजीब लगे लेकिन मूली की चटनी की यह रेसिपी बिल्कुल अलग है. यह चटनी न सिर्फ आपके खाने का स्वाद दोगुना कर देगी बल्कि इसे बनाना भी बेहद आसान है. इस रेसिपी में हमने कुछ ऐसे बदलाव किए हैं जो इसे गर्मियों के लिए बिल्कुल परफेक्ट बनाते हैं तो अगर आप अपने रोजाना के खाने में कुछ नया और जोरदार स्वाद जोड़ना चाहते हैं तो यह रेसिपी आपके लिए है. आइए जानते हैं कैसे आप सिर्फ कुछ ही मिनटों में यह लाजवाब मूली की चटनी घर पर बना सकते हैं.
सामग्री
- 1 कप कद्दूकस की हुई मूली
- 2 हरी मिर्च (कटी हुई)
- 1 टेबलस्पून हरा धनिया
- ½ चम्मच राई (सरसों)
- 1 चुटकी हींग
- ½ चम्मच नमक (स्वाद अनुसार)
- 1 टेबलस्पून तेल
- 1 टेबलस्पून नींबू का रस
बनाने की विधि
- कड़ाही में तेल गरम करें और उसमें राई और हींग डालकर तड़काएं.
- कटी हुई हरी मिर्च डालें और 1–2 मिनट भूनें.
- अब कद्दूकस की हुई मूली डालें और अच्छे से मिलाएं.
- नमक डालें और ढककर 5 से 6 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं.
- गैस बंद करें, ऊपर से हरा धनिया और नींबू का रस डालकर मिक्स करें.
- थोड़ी देर ठंडा होने दें और सर्व करें.
Also Read : Momos Recipe: स्ट्रीट स्टाइल वेज मॉमोज बनाएं घर पर, आपकाे देगा क्रिस्पी और स्टीमी मजा
Also Read : Vegetable Oats Masala Recipe:मिनटों में बनाएं हेल्दी और टेस्टी वेजिटेबल ओट्स मसाला
