Monsoon Drink: हर मौसम के लिए परफेक्ट है ये होममेड ड्रिंक, एक बार चखा तो भी भूल पाएंगे स्वाद
Monsoon Drink: मानसून में जब आप घर में रहेंगे तो ये ड्रिंक आसानी से बनाकर पी सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ चीजों की ही जरूरत पड़ेगी. चलिए आपको मोगू-मोगू बनाने की विधि बताते हैं.
Monsoon Drink: मोगू-मोगू या कोका-कोका तो आप सभी बाजारों से खरीद एक बार तो जरूर पिया होगा. पर क्या आप जानते हैं कि इस महंगे मिलने वाले मोगू- मोगू ड्रिंक आप घर पर बना सकते हैं. ये ड्रिंक आप गर्मी के साथ-साथ मानसून में भी पी सकते हैं. मानसून में जब आप घर में रहेंगे तो ये ड्रिंक आसानी से बनाकर पी सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ चीजों की ही जरूरत पड़ेगी. चलिए आपको मोगू-मोगू बनाने की विधि बताते हैं.
मोगू-मोगू बनाने की सामग्री
- 1 कप नारियल पानी
- 5 लीची
- 2 ताड़कुन
- 1 चम्मच चीनी
- 1 चम्मच नींबू का रस
- 2 मिंट के पत्ते
- 6 बर्फ के टुकड़े
यह भी पढ़ें: Masoor Dal Ka Chilla: प्रोटीन से भरपूर नाश्ते की है तलाश, तो बनाइए ये मजेदार डिश
ऐसे करें तैयार
- मोगू-मोगू बनाने के लिए सबसे पहले नारियल पानी को निकाल कर फ्रिज में रख देंगे. इसके बाद लीची के छिलके उतार कर उसके छोटे-छोटे टुकड़े कर लेंगे बिल्कुल बारीक तरीके से, इसके बाद ताड़कुन को भी छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लेंगे.
- अब फ्रिज में रखे हुए नारियल पानी को निकाल कर इसमें चीनी मिलाएंगे और अच्छे तरीके से मिक्स करेंगे.
- जब चीनी पूरे तरीके से घुल जाएगी तो इसमें लीची और ताड़कुन के टुकड़ों को इसमें डाल देंगे.
- इसके बाद इसे अच्छे से मिलाएंगे और इसमें नींबू का रस मिला देंगे. इसके बाद इसमें बर्फ के टुकड़ों को डाल कर सर्व करेंगे.
यह भी पढ़ें: Ram Laddu Recipe: मीठे नहीं अब बनाए नमकीन लड्डू, ऐसे तैयार करें दिल्ली का मशहूर स्ट्रीट फूड
यह भी पढ़ें: Chilli Idli ki Recipe: अब सांभर नहीं, ऐसे परोसे इडली, बच्चे करेंगे दुबारा खाने की जिद्द
