Plant Wall Designs: घर की दीवारों को दें नेचुरल, फ्रेश और मॉडर्न लुक इन खूबसूरत प्लांट वॉल आइडियाज से
Plant Wall Designs: घर की दीवारों को दें नेचुरल और मॉडर्न लुक खूबसूरत प्लांट वॉल डिजाइन्स से. जानिए स्टाइलिश और आसान प्लांट वॉल आइडियाज जो आपके घर में फ्रेशनेस और पॉजिटिव एनर्जी भर दें.
Plant Wall Designs: अगर आप अपने घर की बोरिंग और साधारण दीवारों को घर का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनाना चाहते हैं, तो प्लांट वॉल डिजाइन्स आपके लिए एकदम परफेक्ट हैं. आजकल लोग अपने घरों में नेचुरल और फ्रेश टच देने के लिए हरी-भरी दीवारों को चुन रहे हैं. ये न केवल देखने में खूबसूरत लगती हैं, बल्कि घर में जीवन और पॉजिटिव एनर्जी भी भरती हैं. छोटे या बड़े किसी भी स्पेस के लिए आसान और स्टाइलिश आइडियाज मौजूद हैं. आइए जानते हैं कुछ शानदार और मॉडर्न प्लांट वॉल डिजाइन्स, जो आपके घर को बिल्कुल नया लुक देंगे.
Plant Wall Designs: घर की बोरिंग दीवार को बनाएं फ्रेश और डेकोरेटिव
वर्टिकल गार्डन | Vertical Garden Wall Design
वर्टिकल गार्डन घर की दीवारों को सजाने का एक आसान और आकर्षक तरीका है. इसमें पौधों को अलग-अलग लेवल पर लगाकर दीवार को पूरी तरह हरा-भरा बनाया जाता है. यह छोटे अपार्टमेंट्स के लिए भी परफेक्ट है क्योंकि जगह कम लगती है. इसके अलावा, यह घर की हवा को फ्रेश रखने में भी मदद करता है.
हैंगिंग प्लांट वॉल | Hanging Plant Wall Designs
हैंगिंग प्लांट वॉल में पौधों को दीवार पर लटकाने के लिए छोटे हैंगिंग पॉट्स का उपयोग किया जाता है. यह डिजाइन घर के किसी भी कोने या लिविंग रूम की दीवार को स्टाइलिश बना देता है. इसके लिए आप छोटे डेकोरेटिव प्लांट्स या हरे फॉलिंग प्लांट्स चुन सकते हैं. इससे दीवार पर नेचुरल और मॉडर्न लुक दोनों आता है.
फेल्ट पॉकेट प्लांट वॉल | Felt Pocket Plant Wall
फेल्ट पॉकेट प्लांट वॉल एक क्रिएटिव और स्पेस-सेविंग आइडिया है. इसमें दीवार पर छोटे फेल्ट पॉकेट्स लगाए जाते हैं, जिनमें आप अलग-अलग छोटे पौधे या हर्ब्स लगा सकते हैं. यह बच्चों के कमरे, किचन या लिविंग रूम के लिए परफेक्ट है. इसकी मदद से दीवार पर स्टाइलिश और ऑर्गेनिक लुक दोनों आता है.
सकुलेंट वॉल | Succulent Wall
सकुलेंट वॉल उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो कम देखभाल वाले पौधों पसंद करते हैं. इसमें अलग- अलग आकार और रंगों के सकुलेंट्स को फ्रेम या पैनल में सजाया जाता है. यह दीवारों को बहुत सुंदर और यूनिक लुक देता है. इसके अलावा, सकुलेंट्स को पानी की बहुत कम जरूरत होती है, इसलिए यह आसान और लॉन्ग-लास्टिंग डिजाइन है.
मिक्स्ड प्लांट वॉल | Mixed Plant Wall
मिक्स्ड प्लांट वॉल में अलग-अलग प्रकार के पौधों को एक साथ सजाया जाता है. इसमें लिफी पौधे, फ्लॉवरिंग प्लांट्स और हैंगिंग प्लांट्स का कॉम्बिनेशन हो सकता है. यह दीवार को बहुत रंगीन, जीवंत और नेचुरल लुक देता है. घर का यह हिस्सा फोकस पॉइंट बन जाता है और पूरे कमरे की एनर्जी बढ़ा देता है.
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.
