Mehndi Design: वेडिंग फंक्शन में मेहंदी से सजाएं हाथ, सुंदर और लटेस्ट डिजाइन के साथ 

Mehndi Design: शादी और त्योहार को लेकर लोग कई तरह की तैयारी पहले से ही करने लगते हैं. शादी का फंक्शन बिना मेहंदी के अधूरा है. अगर आपके घर में कोई फंक्शन है या फिर आप कोई वेडिंग अटेंड करने वाले हैं तो मेहंदी की डिजाइन इस आर्टिकल में देख सकते हैं.

By Sweta Vaidya | May 6, 2025 12:33 PM

Mehndi Design: गर्मियों का मौसम शुरू होते ही त्योहारों और शादी का सीजन भी स्टार्ट हो जाता है. शादी और त्योहार को लेकर लोग कई तरह की तैयारी पहले से ही करने लगते हैं. ड्रेस सिलेक्शन से लेकर ज्वेलरी सिलेक्शन तक लोग खासकर महिलाएं काफी बिजी रहती हैं. शादी का फंक्शन बिना मेहंदी के अधूरा है. अगर आपके घर में कोई फंक्शन है या फिर आप कोई वेडिंग अटेंड करने वाले हैं तो मेहंदी की डिजाइन इस आर्टिकल में देख सकते हैं. ये मेहंदी डिजाइन आपके ऊपर खूब जचेगी. तो आइए जानते हैं कुछ मेहंदी डिजाइन के बारे में जो इस वेडिंग सीजन में काफी ट्रेंड में है.

डिटेल्ड पैटर्न मेहंदी डिजाइन

Image source: mahima singh

शादी में बेहतरीन दिखना चाहते हैं तो आप डिटेल्ड मेहंदी पैटर्न को लगाएं. इस मेहंदी में बारीकी से काम किया जाता है और ये बहुत ही सुंदर रिजल्ट आता है. इसमें कई एलिमेंट्स को डाला जाता है और ये आपके ओवरऑल लुक को भी बढ़ा देता है.

यह भी पढ़ें- Fashion Tips: दिखना चाहते हैं फैशनेबल, गर्मी के सीजन में पहनें ये ट्रेंडी फुटवियर

ब्यूटीफुल फ्लावर मेहंदी डिजाइन

Image source: mahima singh

फूलों के पैटर्न में बनी ये मेहंदी डिजाइन बेहद ही खूबसूरत है. इसमें मोर का भी डिजाइन इसे और भी सुंदर बनाता है. ये मेहंदी डिजाइन पूरे हाथ को कवर करती है और वेडिंग के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. 

Image source: mahima singh

बैक हैंड मेहंदी डिजाइन

बैक हैंड मेहंदी डिजाइन के लिए आप फूल और जाली पैटर्न की मेहंदी लगा सकते हैं. उंगलियों के ऊपर आप बारीक डिजाइन बनाकर इसे जरूर ट्राई करें. 

Image source: mahima singh

सिंपल मेहंदी डिजाइन

अगर आप पूरे हाथ में मेहंदी नहीं लगवाना चाहते हैं तो आप हथेली में मेहंदी लगा सकते हैं. आप गोल पैटर्न की मेहंदी और फूलों के कॉम्बिनेशन की डिजाइन को भी जरूर लगाएं. मेहंदी से शादी फंक्शन का आपका लुक पूरा हो जाएगा. 

Image source: ai generated image

यह भी पढ़ें- Saree for Wedding Function: शादी फंक्शन में गेटअप को लेकर हैं परेशान, यहां पर देखें लेटेस्ट ट्रेंड

यह भी पढ़ें- Summer Saree Looks: साड़ी में भी पाएं समर कूल लुक, स्टाइल के साथ कम्फर्ट का भी रखें ख्याल