Kalakand Barfi Recipe: घर पर बनाएं बाजार जैसी टेस्टी कलाकंद बर्फी, फॉलो करें ये आसान रेसिपी 

Kalakand Barfi Recipe: मिठाई तो आपने कई तरह खाई होंगी, लेकिन अब बाजार से नहीं, घर पर भी आप फटे दूध से कलाकंद बर्फी बनाकर स्वाद का मजा ले सकते हैं.

By Priya Gupta | September 21, 2025 11:54 AM

Kalakand Barfi Recipe: मिठाई तो आपने कई तरह के खाई होंगी जैसे- रसगुल्ला, बर्फी, लड्डू, हलवा. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि बाजार से खरीदी हुई मिठाई की जगह घर पर ही फटे दूध से कलाकंद बर्फी बना सकते हैं? जी हां, आज हम आपको कलाकंद बर्फी की ऐसी रेसिपी बताएंगे, जिसे बनाने में बहुत ज्यादा मेहनत नहीं लगती, और ये बाजार के मिठाई से भी टेस्टी घर पर आसानी से बन जाती हैं. ये न केवल त्योहारों और खास मौकों के लिए परफेक्ट है, बल्कि अचानक आए मेहमानों को खुश करने के लिए भी बेस्ट ऑप्शन है. इस आर्टिकल में हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप बताएंगे कि कैसे आप घर पर ही फटे दूध से कलाकंद बर्फी बना सकते हैं. 

कलाकंद बर्फी बनाने के लिए सामग्री 

  • दूध – 1 लीटर (फुल क्रीम)
  • नींबू का रस – 1 चम्मच
  • चीनी – ¾ कप (स्वाद अनुसार)
  • इलायची पाउडर – ½ चम्मच
  • केसर – कुछ धागे 
  • पिस्ता/काजू – सजावट के लिए

यह भी पढ़ें- No Sugar Oats Laddu Recipe: मीठा भी, हेल्दी भी, घर पर बनाएं बिना चीनी के ओट्स लड्डू

यह भी पढ़ें- Mungfali Ke Laddu: बिना खर्च, कम पैसों में बनाएं मेहमानों के लिए मूंगफली के लड्डू 

कलाकंद बर्फी बनाने की विधि 

  • सबसे पहले एक भारी बर्तन की कड़ाही में दूध उबालें, फिर जब दूध उबलने लगे, तो गैस धीमी कर दें और लगातार हिलाते रहें. 
  • लगभग 15–20 मिनट तक दूध को गाढ़ा होने दें, जब तक यह आधा न रह जाए. 
  • फिर दूध में नींबू का रस डालें और हल्के हाथों से मिलाएं. दूध फटकर पानी और पनीर (छेना) में बदल जाएगा. 
  • अब गैस बंद कर दें और पानी अलग होने दें. छलनी या मलमल के कपड़े की मदद से पनीर को छान लें. 
  • इसे अच्छे से दबाकर इसका ज्यादा पानी निकाल दें. फिर छाने हुए पनीर को किसी बर्तन में डालें. 
  • इसमें चीनी, इलायची पाउडर और केसर मिलाएं, फिर इसे अच्छी तरह मसल कर चिकना मिश्रण तैयार करें. 
  • मिश्रण को चिकने बर्तन या थाली में डालकर फैलाएं. फिर इसके ऊपर काजू या पिस्ता सजाएं. हल्का ठंडा होने के बाद मनचाहे आकार में काट लें. 
  • अब तैयार है आपका घर में बना टेस्टी कलाकंद बर्फी. 

यह भी पढ़ें- Dry Fruit Coconut Laddu Recipe: फेस्टिवल और सफर के लिए झटपट बनाएं बिना चीनी के ड्राई फ्रूट कोकोनट लड्डू

यह भी पढ़ें- Makhana Laddu Recipe: बिना चीनी, बिना ज्यादा मेहनत, बनाएं ये हेल्दी मखाना लड्डू