Rava Idli Recipe: नाश्ते में बनाना है कुछ हटकर, तो ट्राई करें जल्दी से तैयार होने वाली रवा इडली
Rava Idli Recipe: ब्रेकफास्ट में क्या बनाना है या टिफिन में क्या ले जाना है? इन बातों को लेकर सुबह में टेंशन हो जाती है. आप नाश्ते में रवा इडली को बना सकते हैं. सूजी और दही से बनी इस इडली का सेवन आप चटनी के साथ कर सकते हैं.
Rava Idli Recipe: सुबह की भागदौड़ में अक्सर ये समझ नहीं आता है कि नाश्ते में क्या बनाया जाए. अगर आप भी इस परेशानी का सामना करते हैं तो आप नाश्ते में ऐसी चीजों को बनाएं जिसे आप जल्दी से तैयार कर सकें. ब्रेकफास्ट में इडली एक अच्छा ऑप्शन है. इडली को तैयार करने में काफी समय लग जाता है. चावल दाल को भिगो कर रखना फिर पीस कर इसे घंटों तक फर्मेंट किया जाता है. आपको अगर जल्दी से इडली तैयार करना है तो आप रवा इडली बना सकते हैं. रवा यानी सूजी से तैयार इडली झटपट बन जाती है और नाश्ते के लिए परफेक्ट है. तो आइए जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी.
रवा इडली बनाने के लिए सामग्री
रवा (सूजी)- 1 कप
दही- आधा कप
पानी
नमक- स्वादानुसार
तेल
सोडा- आधा चम्मच
यह भी पढ़ें- Veg Malai Sandwich Recipe: शाम के स्नैक्स में बनाएं क्रिमी और टेस्टी वेज मलाई सैंडविच
रवा इडली बनाने की विधि
- रवा इडली बनाने के लिए सबसे पहले आप सूजी को एक बाउल में लें. इडली के लिए बारीक सूजी का इस्तेमाल करें. अब दही को अच्छे से फेंट लें और इसमें मिक्स कर दें.
- इसमें आप नमक और पानी को मिलाकर इडली का घोल तैयार कर लें. इसे आप करीब 20 मिनट के लिए रख दें.
- इडली बनाने वाले बर्तन में पानी को गर्म करें और सांचे में तेल लगा दें. अब इडली के बैटर में आप खाने वाले सोडा को मिक्स कर दें. बैटर को अच्छे से चला लें. अगर ये ज्यादा गाढ़ा है तो आप इसमें पानी डालें. बैटर को सांचे में डालें और फिर इसे स्टीम करें. इडली जब पक जाए तब आप इसे ठंडा होने दें और फिर इसे निकाल कर चटनी के साथ सर्व करें. इस तरह से आप आसानी से इडली को तैयार कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Navratri Recipe Ideas Without Onion Garlic: बिना प्याज लहसुन के ट्राई करें स्वाद से भरपूर ये डिशेज
