Long Distance Relationship Surprise Ideas: पार्टनर से रहते हैं दूर, तो इन तरीकों से प्यार जताएं, ट्राई करें ये आसान सरप्राइज आइडियाज 

Long Distance Relationship Surprise Ideas: अगर आप भी अपने पार्टनर से दूर रहते हैं और उनके लिए कुछ खास करना चाहते हैं, तो आप उन्हें सरप्राइज कर सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ सरप्राइज आइडियाज.

By Sweta Vaidya | November 15, 2025 8:18 AM

Long Distance Relationship Surprise Ideas: हर किसी की चाहत होती है कि अपने पार्टनर के साथ समय बिताए और मिलकर खूबसूरत यादें बनाएं. लेकिन, कई बार काम की वजह से कपल एक दूसरे के साथ ज्यादा टाइम नहीं बिता पाते हैं, खासकर जब दोनों लोग अलग शहरों में रहते हों. ऐसे में एक छोटा सा सरप्राइज भी आपके पार्टनर को खुश कर देता है. अगर आप भी पार्टनर से दूर हैं और उन्हें सरप्राइज करना चाहते हैं तो आप इन आइडियाज का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

सुबह में वीडियो मैसेज भेजें 

पार्टनर को सरप्राइज करने के लिए आप उन्हें सुबह-सुबह वीडियो मैसेज भेज सकते हैं. आप उनके लिए एक प्यार भरा मैसेज रिकार्ड करें. वीडियो में आप अपनी दिल की बात बोलें. इस छोटी सी कोशिश से आप पार्टनर के दिन को खुशनुमा बना सकते हैं. 

साथ में गेम खेलें

काम के बाद या छुट्टी के दिन साथ में टाइम बिताने के लिए आप ऑनलाइन गेम खेल सकते हैं. गेम खेलते हुए आप बातें और हंसी मजाक कर सकते हैं. इस टाइम को और भी मजेदार बनाने के लिए आप एक दूसरे को चैलेंज कर सकते हैं, जैसे कि जो भी पार्टनर गेम में हार जाएगा उसे दूसरे को कुछ गिफ्ट देना पड़ेगा. आप इस आइडिया को ट्राई सकते हैं.

हैंडमेड कार्ड 

आप पार्टनर से दूर हैं तो अपने हाथों से कार्ड बनाकर पार्टनर को भेज सकते हैं. इस कार्ड में आप अपने रिश्ते की यादगार बातों को लिख सकते हैं. कार्ड को आप अच्छे से डेकोरेट करें. इसमें आप छोटे-छोटे संदेश भी लिखें.

सरप्राइज गिफ्ट दें 

आप बिना किसी खास मौके पर अपने पार्टनर को गिफ्ट देकर सरप्राइज कर सकते हैं. सरप्राइज गिफ्ट पाकर आपका पार्टनर बहुत खुश हो जाएगा और गिफ्ट खोलते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. आप पार्टनर की पसंद की चीजों को सरप्राइज गिफ्ट में भेज सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Friendship Tips: महंगी चीजों और पैसों से नहीं, इस तरह करें अपने दोस्त को सपोर्ट 

यह भी पढ़ें: Relationship Tips: रिश्ते में जहर घोलने का काम करती हैं पार्टनर की ये आदतें, प्यार में पड़ने से पहले जरूर कर लें चेक