Latest Silver Payal Designs:शादी से पहले जरूर देखें ये लेटेस्ट सिल्वर पायल कलेक्शन
Latest Silver Payal Designs : 2025 की सबसे खूबसूरत और ट्रेंडिंग सिल्वर पायल डिजाइन्स देखें. मिनिमल, घुंघरू, ऑक्सीडाइज्ड और फ्लोरल डिजाइन जो हर दुल्हन के कदमों में प्यार की छनक भर दें.
Latest Silver Payal Designs: शादी का मौसम आते ही हर दुल्हन चाहती है कि उसके लुक का हर हिस्सा परफेक्ट लगे. फिर चाहे बात हो ज्वेलरी की या पायल की.
अगर आप भी जल्द ही दुल्हन बनने वाली हैं तो ये लेटेस्ट सिल्वर पायल कलेक्शन आपके कदमों की खूबसूरती को और बढ़ा देंगे.
हैवी घुंघरू ब्राइडल पायल (Heavy Ghungroo Bridal Payal): यह डिजाइन दुल्हनों के बीच हमेशा सबसे ज्यादा पसंद की जाती है.इस पायल में एक से ज्यादा चेन और बहुत सारे छोटे-छोटे घुंघरू लगे होते हैं.
ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर पायल (Oxidized Silver Payal): ब्लैक-टोन वाली चांदी से बनी पायल जिन पर राजस्थानी या बनारसी नक्काशी होती है. इस तरह के पायल आपकाे अलग ही लुक देते हैं.
स्लीक चेन और लाइटिंग पेडेंट पायल (Sleek Chain & Minimalist Designs): यह डिजाइन माॅर्डन और हल्की-फुल्की पायल की चाह रखने वाली दुल्हनों के लिए है जो शादी के बाद भी रोजाना या ऑफिस में पहनना चाहती हैं. इसमें केवल एक या दो पतली चेन होती हैं जिस पर छोटे, चमकदार क्रिस्टल, हार्ट जैसे साधारण पेंडेंट लटके होते हैं.
कस्टमाइज्ड नाम वाली पायल (Customised Name Payal): यह डिजाइन पूरी तरह से व्यक्तिगत और ट्रेंडिंग है. इसमें पायल की चेन पर दुल्हन या दूल्हे के नाम का पहला अक्षर या पूरा नाम लिखा होता है.
कुंदन वर्क पायल (Kundan Work Payal) : सिल्वर बेस पर कुंदन या रंगीन स्टोन का काम लाइट में बेहद खूबसूरत दिखती है.फुल ब्राइडल लुक या हल्दी-मेहंदी फंक्शन के लिये परफेक्ट है.
Also Read : Latest Payal Design: घर गूंज उठेगा छम-छम से,जब बीवी पहनेंगी ये लेटेस्ट पायल डिजाइन
Also Read : Trending Payal Designs: ना सोना ना चांदी,अब पहने मोती के पायल,आपके लुक को बनाए खूबसूरत
