Latest Raindrop Glass Bangles Design: हाथों में झिलमिलाए रंगों की खूबसूरती – देखें रेनड्रॉप ग्लास बैंगल्स के लेटेस्ट डिजाइन्स
रेनड्रॉप ग्लास बैंगल्स इन दिनों ट्रेंड में हैं. हर रंग में झिलमिलाती ये चूड़ियां आपके पारंपरिक लुक में चार चांद लगा देंगी. देखें इनके लेटेस्ट डिजाइन्स और रंग.
Latest Raindrop Glass Bangles Design: फैशन के बदलते दौर में पारंपरिक आभूषणों का ट्रेंड फिर से लौट आया है. आजकल महिलाओं के बीच रेनड्रॉप ग्लास बैंगल्स यानी बूंदों जैसी चमक वाली कांच की चूड़ियों का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. ये चूड़ियां दिखनें में बेहद ही खूबसूरत होती हैं और मौका चाहे कोई भी हो ये चूड़ियां आपके हाथों की शोभा को बढ़ा देती हैं. चाहे त्योहार हो, शादी या फिर कोई खास प्रोग्राम, रेनड्रॉप ग्लास बैंगल्स हर ड्रेस के साथ परफेक्ट मैच करती हैं.
Latest Raindrop Glass Bangles Design: पारंपरिक कांच की चूड़ियों में बूंदों सी चमक – देखें नए डिजाइन्स
1. Red Raindrop Glass Bangles: रेड रेनड्रॉप ग्लास बैंगल्स
लाल रंग को हमेशा से शुभता और सौंदर्य का प्रतीक माना गया है. रेड रेनड्रॉप ग्लास बैंगल्स खासतौर पर दुल्हनों और विवाहित महिलाओं के लिए परफेक्ट होती हैं. इनकी चमकदार बूंदों जैसी बनावट हाथों में बेहद आकर्षक लगती है.
2. Yellow Raindrop Glass Bangles: येलो रेनड्रॉप ग्लास बैंगल्स
पीले रंग की रेनड्रॉप चूड़ियां हल्दी सेरेमनी, पूजा या फेस्टिव फंक्शन के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं. इनकी चमक धूप की किरणों जैसी लगती है और जब इन पर लाइट पड़ती है तो ये बेहद खूबसूरत झिलमिलाहट देती हैं.
3. Green Raindrop Glass Bangles: ग्रीन रेनड्रॉप ग्लास बैंगल्स
हरी चूड़ियां हर भारतीय महिला के गहनों का अहम हिस्सा होती हैं. ग्रीन रेनड्रॉप ग्लास बैंगल्स न केवल शादीशुदा महिलाओं के लिए शुभ मानी जाती हैं बल्कि त्योहारों में पहनने पर ये बेहद रॉयल लुक देती हैं. गोल्डन ब्रेसलेट या स्टोन बांगल्स के साथ मिलाकर पहनने से लुक और भी निखर जाता है.
4. Multicolour Raindrop Glass Bangles: मल्टीकलर रेनड्रॉप ग्लास बैंगल्स
अगर आप कुछ यूनिक और ट्रेंडी चाहती हैं तो मल्टीकलर रेनड्रॉप ग्लास बैंगल्स आपके लिए परफेक्ट हैं. इन चूड़ियों में कई रंगों की झिलमिलाहट होती है जो किसी भी आउटफिट के साथ मैच कर जाती है. कॉलेज गर्ल्स और पार्टी वेयर लुक के लिए यह डिजाइन काफी पॉपुलर है.
5. Stone Work Bangles Design: स्टोन वर्क रेनड्रॉप ग्लास बैंगल्स
इन दिनों स्टोन वर्क वाली रेनड्रॉप चूड़ियां खूब पसंद की जा रही हैं. चमकदार स्टोन्स और ग्लास की बूंदों का कॉम्बिनेशन इन्हें एक प्रीमियम और एलिगेंट लुक देता है. शादी, रिसेप्शन या फेस्टिव इवेंट के लिए ये एक परफेक्ट एक्सेसरी बन सकती हैं.
Also Read: Bangles Design: हाथों की रौनक बढ़ाने वाले 4 ट्रेंडी चूड़ी डिजाइन
Also Read: Oxidised Kada Bangles: फैशन में छाया है ऑक्सीडाइज चूड़ियों का क्रेज देखें 15 लेटेस्ट डिजाइन
Also Read: Beautiful Bangle Design: कांच की चूड़ियों के साथ करें ये यूनिक पेयरिंग, हाथों को दे ऐस्थेटिक लुक
