Mandala Mehndi Design: दुल्हन को लगाना हो या दुल्हन की सहेली को – यहां देखें टॉप मण्डला मेहंदी डिजाइन
मण्डला मेहंदी डिजाइन का ट्रेंड कभी आउट नहीं होता. यहां देखें दुल्हन से लेकर ब्राइड्समेड्स के लिए खूबसूरत और आसान डिजाइन आइडियाज.
Mandala Mehndi Design: शादी का सीजन आते ही मेहंदी डिज़ाइन को लेकर महिलाओं में खास उत्साह देखने को मिलता है. इन्हीं डिजाइनों में Mandala Mehndi Design आज भी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली पारंपरिक मेहंदी शैलियों में शामिल है. खास बात यह है कि मण्डला मेहंदी का फैशन कभी आउट नहीं होता. समय के साथ इसमें नए पैटर्न, फूलों की बारीक कारीगरी और मॉडर्न टच जुड़ते जा रहे हैं, जो इसे दुल्हन और उसकी सहेलियों दोनों के लिए परफेक्ट बनाते हैं.
बॉलीवुड और टीवी सेलेब्रिटीज जैसे हिना खान, अदिति राव हैदरी और अनीत पड्डा भी मण्डला मेहंदी डिजाइन को अपने खास मौकों पर फ्लॉन्ट करती नजर आ चुकी हैं. यही वजह है कि यह डिजाइन आजकल वेडिंग ट्रेंड में छाया हुआ है.
यहां देखें टॉप 5 Latest Mandala Mehndi Design
1. Latest Mandala Mehndi Design – लेटेस्ट मण्डला मेहंदी डिजाइन
यह डिजाइन सर्कुलर पैटर्न में बेहद क्लीन और एलिगेंट लुक देता है. मिनिमल मेहंदी पसंद करने वालों के लिए यह सबसे अच्छा ऑप्शन है.
2. New Mandala Mehndi Design with Lotus Work – कमल कारीगरी के साथ नई मण्डला मेहंदी डिजाइन
कमल के फूल के साथ बना मण्डला डिजाइन शुभता और सुंदरता का प्रतीक माना जाता है. दुल्हनों के लिए यह डिजाइन काफी खास होता है.
3. Beautiful Mandala Mehndi Design – खूबसूरत मण्डला मेहंदी डिजाइन
बारीक लाइनों और जियोमेट्रिक पैटर्न से बना यह डिजाइन हाथों को बेहद ग्रेसफुल लुक देता है.
4. Traditional Centre Mandala Mehndi Design – पारंपरिक मण्डला मेहंदी डिजाइन
हथेली के बीच में बना क्लासिक मण्डला डिजाइन ट्रेडिशनल लुक पसंद करने वाली महिलाओं की पहली पसंद है.
5. Simple Mandala Mehndi Design – बेहद आसान मण्डला मेहंदी डिजाइन
अगर आप पहली बार मेहंदी लगवा रही हैं, तो यह सिंपल और क्विक डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेगा.
चाहे दुल्हन हों या दुल्हन की सहेली, Mandala Mehndi Design हर किसी के हाथों की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देता है. पारंपरिक होने के साथ-साथ मॉडर्न टच इसे हर शादी के फंक्शन के लिए परफेक्ट बनाता है.
