Kashmiri Kurti Designs for Winters: सर्दियों में भी फैशन रखें बरकरार, ट्राई करें ट्रेंडी कश्मीरी कुर्ती के न्यू डिजाइन
सर्दियों में भी दिखें स्टाइलिश और ट्रेंडी. जानें लेटेस्ट कश्मीरी कुर्ती डिजाइन्स जिनमें शामिल हैं पश्मीना वर्क, हैंड एम्ब्रॉयडरी और पारंपरिक आरी वर्क कुर्तियां.
Kashmiri Kurti Designs for Winters: सर्दियों का मौसम आते ही महिलाएं फैशन से ज्यादा गर्माहट पर ध्यान देने लगती हैं. कई बार तो फैशन से compromise करने लगती है. लेकिन अगर आप चाहती हैं कि ठंड के मौसम में भी आपका स्टाइल कायम रहे, तो कश्मीरी कुर्ती डिजाइन्स आपके लिए परफेक्ट चॉइस हैं. आइए जानते हैं इस विंटर सीजन के लिए लेटेस्ट कश्मीरी कुर्ती डिजाइन्स जो आपके वॉर्डरोब में नई रौनक भर देंगे.
Kashmiri Kurti Designs for Winters: सर्दियों में भी दिखें स्टाइलिश इन एलीगेंट एम्ब्रॉयडरी कुर्तियों के साथ
1. Latest Kashmiri Embroidery Kurti: कश्मीरी एम्ब्रॉयडरी कुर्ती डिजाइन्स
कश्मीरी एम्ब्रॉयडरी कुर्ती अपनी खूबसूरत आरी वर्क और बारीक सिलाई के लिए जानी जाती है. इस कुर्ती की सबसे खास बात इसका फ्लोरल पैटर्न है जो हाथ से बुना जाता है. इसमें इस्तेमाल होने वाले रेशमी धागे कुर्ती को और भी ग्रेसफुल बनाते हैं.
इस तरह की कुर्ती फुल स्लीव्स और न्यूट्रल टोन कलर्स जैसे व्हाइट, क्रीम और पेस्टल शेड्स में बेहद खूबसूरत लगती है. आप इसे प्लेन पलाज़ो या फुल वूलन लेगिंग्स के साथ पहन सकती हैं.
सर्दियों में कश्मीरी कुर्ता कैसे पहनें?
सर्दियों में कश्मीरी कुर्ता पहनते समय इसे वूलन लेगिंग्स या पश्मीना शॉल के साथ पेयर करें. आप इसके साथ लॉन्ग बूट्स और वूलन स्कार्फ भी स्टाइल कर सकती हैं ताकि फैशन और गर्माहट दोनों बरकरार रहें.
सर्दियों में कुर्ती के लिए कौन सा कपड़ा सबसे अच्छा है?
सर्दियों के लिए वूलन, पश्मीना, सिल्क ब्लेंड और कश्मीरी ऊन जैसे फैब्रिक सबसे अच्छे माने जाते हैं. ये न केवल गर्म रखते हैं बल्कि कुर्ती को एक रिच और एलीगेंट लुक भी देते हैं.
Also Read: Cotton Anarkali Kurta Set: इस फेस्टिव सीजन अपने लुक को बनाएं सुपर कम्फर्टबल कॉटन अनारकली सूट के साथ
2. Kashmiri Kurti with Pashmina Work: स्टाइल और वॉर्मथ का परफेक्ट कॉम्बिनेशन
अगर आप सर्दियों में फैशन के साथ गर्माहट भी चाहती हैं तो पश्मीना वर्क वाली कुर्ती बेस्ट ऑप्शन है. यह कुर्ती हल्के ऊन और पश्मीना फैब्रिक से बनी होती है जो ठंड से बचाने के साथ ही आपको एक एलीगेंट लुक देती है. इस कुर्ती की खासियत इसका रिच टेक्सचर और ब्राइट कलर पैलेट है.
इसे आप वूलन शॉल या दुपट्टे के साथ स्टाइल कर सकती हैं, जो पारंपरिक और ट्रेंडी दोनों लुक देता है.
Also Read: Bun Hairstyle: करवा चौथ पर बनाएं अनन्या पांडे से इंस्पायर्ड 3 स्टाइलिश बन हेयरस्टाइल
3. Kashmiri Hand Embroidered Kurti के हर धागे में झलकता है कश्मीर का हुनर
हैंड एम्ब्रॉयडरी वाली कश्मीरी कुर्ती कारीगरों की महीन कारीगरी का प्रतीक है. इसमें जरी वर्क, थ्रेड वर्क और मोटिफ्स का खास इस्तेमाल किया जाता है. इस कुर्ती का फैब्रिक ऊनी या सिल्क-ब्लेंडेड मटेरियल होता है, जो न केवल गर्म बल्कि बेहद आरामदायक भी होता है.
इस तरह की कुर्ती फेस्टिव या फंक्शनल लुक के लिए बेस्ट है. इसे स्टेटमेंट इयररिंग्स और वूलन स्कार्फ के साथ पेयर करें.
इस विंटर सीजन अपने वॉर्डरोब में शामिल करें Latest Kashmiri Embroidery Kurti, Pashmina Work Kurti और Hand Embroidered Kurti – और बनें सबकी स्टाइल इंस्पिरेशन.
Also Read: Red Blouse Design: शिल्पा से मलाइका तक इन रेड ब्लाउज डिजाइन्स से पाएं बॉलीवुड जैसा ग्लैमरस लुक
