Jitiya Gold Locket Design: जितिया व्रत 2025 के लिए बनवाएं नये डिजाइन के जितिया लॉकेट

जितिया व्रत में सोने का लॉकेट पहनना शुभ माना जाता है. इस बार गोल्ड में शानदार डिजाइन देखें और जानें कौन सा जिटिया लॉकेट आपके लिए रहेगा सबसे खास.

By Pratishtha Pawar | September 10, 2025 3:59 PM

Jitiya Gold Locket Design: जितिया व्रत महिलाओं के लिए बेहद खास पर्व है. इस दिन माताएं अपनी संतान की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं. इस व्रत में एक खास परंपरा है – सोने या चांदी का जिटिया लॉकेट पहनना.

बिना लॉकेट के यह जितिया व्रत 2025 अधूरा माना जाता है. जिटिया लॉकेट में जीमूतवाहन की आकृति होती है और इसे पीले या लाल धागे में गले में धारण किया जाता है. 2025 में ज्वेलरी ट्रेंड्स के अनुसार जिटिया गोल्ड लॉकेट कई नए डिजाइन में देखने को मिल रहे हैं. आइए जानते हैं इसके महत्व और डिजाइनों के बारे में.

जितिया व्रत में महिलाएं क्यों पहनती हैं सोने का लॉकेट?

मान्यता है कि जिटिया लॉकेट धारण करने से संतान को लंबी उम्र और सुखी जीवन का आशीर्वाद मिलता है. जिन माताओं की जितनी संतान होती है, वे उतने ही जिटिया लॉकेट पहनती हैं.

जिटिया लॉकेट की खासियत क्या है?

जिटिया लॉकेट में जीमूतवाहन की आकृति होती है. इसे लाल या पीले धागे में गले में पहना जाता है. यह मातृत्व, सुरक्षा और आस्था का प्रतीक है.

जिटिया लॉकेट गोल्ड में क्यों बनवाते हैं?

सोना शुद्धता और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. इसलिए अधिकतर माताएं गोल्ड के जिटिया लॉकेट बनवाना पसंद करती हैं.

Jitiya Gold Locket Design: 2025 में ट्रेंड कर रहे ये लेटेस्ट डिजाइन पैटर्न

Jitiya gold locket design

1. गोल राउंड लॉकेट डिजाइन

यह सबसे सिंपल और पारंपरिक डिजाइन है. गोल आकार का यह लॉकेट हर साड़ी और सूट पर खूब फबता है. इसमें हल्की नक्काशी की जाती है जो इसे क्लासिक लुक देती है.

2. ओवल शेप लॉकेट डिजाइन

अंडाकार आकार का यह लॉकेट महिलाओं में काफी पसंद किया जाता है. इसका लुक थोड़ा मॉडर्न टच देता है और लंबे चेहरे वाली महिलाओं पर यह खूब जंचता है.

3. आयताकार लॉकेट

यह डिजाइन पारंपरिक होते हुए भी यूनिक है. चौकोर फ्रेम में जीमूतवाहन की आकृति उभरी हुई नजर आती है, जो इसे खास बनाती है.

Gold locket design for jitiya 2025

4. दिल (हार्ट शेप) लॉकेट

दिल की आकृति वाला यह लॉकेट मातृत्व और संतान के प्रति प्रेम को दर्शाता है. इसे खासतौर पर नई माताएं पहनना पसंद करती हैं.

5. फूल आकृति वाला लॉकेट

फूलों की डिजाइन वाला लॉकेट बेहद आकर्षक लगता है. यह स्त्रीत्व और शुद्धता का प्रतीक माना जाता है.

Gold Pendant Design for Jitiya Vrat 2025: जीतिया व्रत के लिए गोल्ड पेंडेंट के लेटेस्ट डिजाइन

6. पत्ता पैटर्न लॉकेट

पत्तियों की आकृति वाला यह डिजाइन प्रकृति और सकारात्मकता का संदेश देता है. यह देखने में बेहद एलिगेंट लगता है.

7. सूरज डिजाइन लॉकेट

सूर्य शक्ति और ऊर्जा का प्रतीक है. इस लॉकेट को पहनने से जीवन में सकारात्मकता और ऊर्जा बनी रहती है, ऐसा विश्वास किया जाता है.

Latest jitiya gold locket design for jitiya 2025 vrat

8. चांद व सितारा लॉकेट

चांद और सितारे का पैटर्न स्त्रीत्व और शांति का प्रतीक है. यह डिजाइन खासतौर पर युवा माताओं में पसंद किया जाता है.

9. मोर आकृति वाला लॉकेट

मोर सुंदरता और सौभाग्य का प्रतीक है. मोर डिजाइन का लॉकेट बहुत ही आकर्षक और रॉयल लुक देता है.

10. गणपति डिजाइन लॉकेट

गणपति बप्पा का लॉकेट विघ्नहर्ता और सुख-समृद्धि का प्रतीक है. इसे पहनने से परिवार में मंगल कार्य बढ़ते हैं.

इस तरह जिटिया गोल्ड लॉकेट न सिर्फ धार्मिक महत्व रखता है बल्कि महिलाओं के लिए फैशन और स्टाइल का भी खास हिस्सा बन चुका है.

Also Read: Jitiya Vrat 2025: माताएं क्यों करती हैं जितिया व्रत? जानें महत्व, शुभ मुहूर्त, नहाय-खाय तिथि और पूजा विधि

Also Read: Latest Gold Kangan Design: देखें ये लेटेस्ट गोल्ड कंगन डिजाइन जो आपके लुक को बनाएंगे खास

Also Read: Silver Chudi Design: संतान सप्तमी के लिए चुनें सिल्वर चूड़ी के बेस्ट डिजाइन