Bridal Leg Mehndi Design: नई नवेली दुल्हन के लिए देखें सबसे लेटेस्ट और खूबसूरत पैरों की मेहंदी डिजाइन, जिन्हें देखकर सजना भी हो जाएंगे दीवाने

Bridal Leg Mehndi Design: दुल्हन के पैरों की मेहंदी में आमतौर पर पारंपरिक और मॉडर्न दोनों तरह के डिज़ाइन मिलते हैं, जिससे हर ब्राइड अपनी पसंद के अनुसार स्टाइल चुन सकती है. ये डिज़ाइन गहरे रंग के साथ लंबे समय तक टिकते हैं और शादी की तस्वीरों में भी बेहद आकर्षक लगते हैं.

By Prerna | November 14, 2025 4:00 PM

Bridal Leg Mehndi Design: शादी का दिन हर लड़की के लिए बहुत ही खास होता है. इस दिन लड़कियां अपने सभी शौक पूरे करती हैं. हाथों के साथ पैरों में भी पूरे अच्छे से मेहंदी लगवाती हैं. जिस तरह हाथों की मेहंदी दुल्हन की शोभा बढ़ाती है, उसी तरह पैरों की मेहंदी भी पूरे ब्राइडल लुक को पूरा करती है. इनमें बारीक लाइनें, फूल-पत्तियां, पेजली, मंडला और ज्वेलरी-इंस्पायर्ड पैटर्न शामिल होते हैं. ये डिज़ाइन न सिर्फ पैरों को खूबसूरत बनाते हैं, बल्कि शादी के हर रिवाज़ में दुल्हन की ग्रेस और एलीगेंस को भी उभारते हैं. दुल्हन के पैरों की मेहंदी में आमतौर पर पारंपरिक और मॉडर्न दोनों तरह के डिज़ाइन मिलते हैं, जिससे हर ब्राइड अपनी पसंद के अनुसार स्टाइल चुन सकती है. ये डिज़ाइन गहरे रंग के साथ लंबे समय तक टिकते हैं और शादी की तस्वीरों में भी बेहद आकर्षक लगते हैं. अगर आप भी नई दुल्हन बनने वाली हैं तो अपने सबसे खास दिन के लिए इस आर्टिकल से मदद ले सकते हैं मेहंदी के डिजाइन को चुनने में. 

दुल्हन को पैर में मेहंदी कब लगवाना चाहिए?

आमतौर पर शादी से 1 दिन पहले या मेहंदी समारोह वाले दिन पैरों की मेहंदी लगाई जाती है, ताकि डिजाइन अच्छे से गहरा हो सके.

दुल्हन को पैरों में कौन-कौन से डिजाइन लगवाने चाहिए?

  • ट्रडिशनल ब्राइडल मेहंदी
Traditional bridal feet mehndi
  • मोर डिज़ाइन
Peacock style feet mehndi
  • मंडला डिज़ाइन
Mandala feet mehndi
  • अरबी मेहंदी डिजाइन 
Arabic feet mehndi
  • ज्वेलरी-स्टाइल पैटर्न
Jewellery inspired mehndi

दुल्हन के पैर की मेहंदी दिखने में कैसी होनी चाहिए?

यह दुल्हन की पसंद पर निर्भर करता है. कुछ दुल्हनें फुल-कवरेज ब्राइडल मेहंदी पसंद करती हैं, जबकि कुछ मिनिमल या एलीगेंट डिज़ाइन चुनती हैं.

दुल्हन के पैर की मेहंदी सूखने में कितना समय लगता है?

आमतौर पर 30–40 मिनट में मेहंदी सूख जाती है, लेकिन बेहतर दाग के लिए इसे कई घंटों तक लगा रहने देना चाहिए.

पैर की मेहंदी कितने दिन तक रहती है?

अगर अच्छी केयर की जाए तो पैर की मेहंदी 10–15 दिनों तक गहरा रंग बनाए रखती है.

यह भी पढ़ें: Bridal Mehndi Design: ब्राइडल मेहंदी डिज़ाइन्स जो इस शादी सीज़न में कर रहे हैं ट्रेंड, हर दुल्हन के लिए परफेक्ट

यह भी पढ़ें: Engagement Mehndi Design: दुल्हन के हाथों की बढ़ाएं रौनक, इन एलीगेंट सगाई मेहंदी डिजाइन के साथ 

यह भी पढ़ें: Last Minute Karwa Chauth Mehndi Design: करवा चौथ पर आखिरी वक्त में लगाएं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन, मिलेगा साजन का प्यार और उम्र भर का साथ

यह भी पढ़ें: Homemade Mehndi: अब बाजार जाने की नहीं है जरूरत, घर पर रखे इस सीक्रेट चीज से बनाएं गाढ़ा रंग देने वाली मेहंदी