Kesar Peda Recipe: दिवाली के खास मौके पर बनाएं मीठे में कुछ स्पेशल, घर पर आसानी से तैयार करें टेस्टी केसर पेड़ा
Kesar Peda Recipe: दिवाली पर आप भी घर पर मिठाई बनाने की सोच रहे हैं तो आप केसर पेड़ा को बना सकते हैं. ये टेस्टी मिठाई त्योहार के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. तो आइए इस आर्टिकल से जानते हैं केसर पेड़ा बनाने का तरीका.
Kesar Peda Recipe: त्योहारों का मौसम हो या कोई खास मौका मीठे के बिना हर सेलिब्रेशन अधूरा लगता है. दिवाली के त्योहार पर भी कई तरह की मिठाइयों को तैयार किया जाता है. मिठाई से त्योहार का मजा दोगुना हो जाता है. अक्सर लोग मार्केट से मिठाई खरीद कर लाते हैं लेकिन, जब आप अपने हाथों से घर पर मिठाई तैयार करते हैं तो उस मिठाई की बात ही कुछ और होती है. इस दिवाली आप भी घर पर मिठाई बनाने की सोच रहे हैं तो आप केसर पेड़ा को बना सकते हैं. बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी को ये मिठाई पसंद आएगी. तो आइए जानते हैं कैसे आप केसर पेड़ा की मिठाई को बना सकते हैं.
केसर पेड़ा बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए?
- मावा- एक कप
- पिसी चीनी- स्वादानुसार
- केसर के धागे- चुटकीभर
- इलायची पाउडर- आधा छोटा चम्मच
- पिस्ता- 2 बड़े चम्मच बारीक कटा हुआ
- बादाम- 2 बड़े चम्मच बारीक कटा हुआ
- काजू- 2 बड़े चम्मच बारीक कटा हुआ
- घी- 2-3 बड़े चम्मच
- दूध- आधा कप
केसर पेड़ा बनाने की विधि क्या है?
- केसर पेड़ा बनाने के लिए आप सबसे पहले एक पैन को गर्म करें. पैन में एक चम्मच घी को डालें और फिर मावा को डालकर धीमी आंच पर भूनें. आप इसे लगातार चलाते रहें नहीं तो ये जल सकता है.
- जब मावा का रंग थोड़ा गहरा हो जाए तो आप इसमें पिसी हुई चीनी को डाल दें. इसे भी अच्छे से मिक्स कर दें. आप एक कटोरी में आधा कप गर्म दूध लें और इसमें आप केसर के धागे को डाल दें. इस केसर वाले दूध को आप पैन में डालें और लगातार चालते रहें. इसमें इलायची पाउडर, एक चम्मच कटे हुए पिस्ता, काजू और बादाम को डालकर अच्छे से मिक्स करें. इस मिश्रण को तब तक चलाते रहें जबतक ये हाथों से गूंथने लायक न बन जाए.
- अब आप गैस को बंद कर दें. इसे हल्का ठंडा होने दें. अब थोड़ा-थोड़ा मिश्रण लेकर गोल आकार दें और ऊपर से कटे हुए पिस्ता, काजू, बादाम लगाकर सजाएं.
क्या केसर पेड़ा बिना मावा के बनाया जा सकता है?
केसर पेड़ा को आप दूध पाउडर का इस्तेमाल करके भी घर पर बना सकते हैं.
क्या पेड़ा एयरटाइट डिब्बे में रखा जा सकता है?
पेड़ा को एयरटाइट डिब्बे में रखकर फ्रिज में स्टोर करें. इससे यह लंबे समय तक फ्रेश रहेगा.
क्या केसर पेड़ा ठंडा होने पर सख्त हो जाता है?
हां फ्रिज में रखने से यह थोड़ा सख्त हो सकता है. आप खाने से पहले थोड़ी देर बाहर निकाल लें.
यह भी पढ़ें- Chana Dal Cutlet: संडे को बनाना है स्पेशल, तो स्नैक्स में तैयार करें टेस्टी चना दाल कटलेट
यह भी पढ़ें- Paneer Cheese Toast: वीकेंड पर फैमिली के लिए करें कुछ स्पेशल, बनाएं पनीर चीज टोस्ट रेसिपी
यह भी पढ़ें- Kanda Poha For Breakfast: सुबह-सुबह क्या बनाएं? इस बात को लेकर है टेंशन, तो झटपट ट्राई करें कांदा पोहा
