Karwa Chauth Special: पत्नी को दें करवा चौथ पर खास तोहफा, घूमें भारत के ये 5 बेस्ट हिल स्टेशन
Karwa Chauth Special: करवा चौथ के दिन पत्नी अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. ऐसे में बेहद जरूरी है कि आप भी अपने पत्नी को खास फिल करवाएं. करवा चौथ को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए आप उन्हें कहीं घुमने के लिए लेकर जाा सकते हैं.
Karwa Chauth Special: करवा चौथ बस कुछ दिनों में आने वाला है. इस साल 10 अक्टूबर को करवा चौथ मनाया जा रहा है. इस दिन पत्नी अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. ऐसे में बेहद जरूरी है कि आप भी अपने पत्नी को खास फिल करवाएं. करवा चौथ को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए आप उन्हें कहीं घुमने के लिए लेकर जाा सकते हैं. अगर आप इस बारे में परेशान हैं तो इसका हल हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं कि कैसे इस करवा चौथ अपनी पत्नी खास महसूस करवाएं इन जगहों पर ले जाकर.
करवा चौथ के समय कौन से हिल स्टेशन पर जाना है रहेगा सही?
करवा चौथ जैसे खास मौके के लिए ये 5 हिल स्टेशन बेस्ट हैं –
शिमला (हिमाचल प्रदेश) – खूबसूरत वादियां और कैंडल लाइट डिनर के लिए परफेक्ट.
मनाली (हिमाचल प्रदेश) – बर्फीले पहाड़ों और रोमांटिक माहौल के लिए आदर्श.
मसूरी (उत्तराखंड) – क्वीन ऑफ हिल्स, कपल्स के लिए शांत और सुकून भरा माहौल.
नैनीताल (उत्तराखंड) – झीलों का शहर, रोमांटिक बोटिंग के लिए मशहूर.
ऊटी (तमिलनाडु) – साउथ इंडिया का सबसे प्यारा हिल स्टेशन, नेचर और पीस दोनों के लिए बेहतरीन.
करवा चौथ के समय हिल स्टेशन पर क्यों जाना चाहिए?
अक्टूबर के महीने में मौसम ठंडा और रोमांटिक होता है. दिन में हल्की धूप और रात में ठंड का एहसास, जिससे यात्रा और भी यादगार बन जाती है.
क्या करवा चौथ की पूजा हिल स्टेशन पर की जा सकती है?
हां, बिल्कुल आप करवा चौथ की पूजा को हिल स्टेशन पर भी कर सकते हैं. कहीं खुले गार्डन में जाकर चांद को देख कर अपना व्रत खोल सकती हैं. इसके लिए पूजा की थाली आप पूरे तरीके से तैयार करके आसानी से पूजा कर सकती हैं.
हील स्टेशन पर जाते समय किन बातों का रखना चाहिए ख्याल?
गर्म कपड़े, जैकेट और ऊनी टोपी जरूर साथ रखें.
अगर वाइफ व्रत रख रही हैं, तो हल्का और एनर्जी वाला खाना रखें.
बुकिंग पहले से कर लें ताकि भीड़भाड़ में परेशानी न हो.
क्या इस ट्रिप को बजट के अंदर प्लान किया जा सकता है?
हां, अगर आप 3 दिन की छोटी ट्रिप प्लान करते हैं तो ₹15,000–₹25,000 में एक शानदार अनुभव मिल सकता है. ऑफ-सीजन में होटल्स और ट्रैवल पैकेज सस्ते मिल जाते हैं.
यह भी पढ़ें: Durga Puja 2025 Travel Tips: दुर्गा पूजा में जा रहें रांची के पंडाल घूमने, तो इन चीजों का रखें खास ख्याल
यह भी पढ़ें: Travel Tips: परिवार के साथ जा रहे हैं पंडाल घूमने तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, वरना होगी परेशानी
यह भी पढ़ें: Durga Puja Travel Tips: दुर्गा पूजा में घूमना है कोलकाता के भव्य पंडाल, तो इन बातों का रखें खास ख्याल
