Karma Puja Mehendi Designs: मिनटों में हाथों को सजाए लेटेस्ट और यूनिक डिजाइनों से

Karma Puja Mehendi Designs: इस करमा पूजा पर हाथों को सजाएं कुछ ट्रेंडिग, लेटेस्ट और यूनिक डिजाइन्स से. यहां पाएं आसान और झटपट लग जाने वाले स्पेशल मेहेंदी डिजाइन जो आपके त्योहार को बनाएंगे बेहद खास.

By Sakshi Badal | August 28, 2025 2:37 PM

Karma Puja Mehendi Designs: करमा पूजा आदिवासी समाज द्वारा मनाया जाने वाला एक प्रसिद्ध पर्व है. इसे झाखंड, बिहार ओडिशा और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में धूम-धाम से मनाया जाता है.करमा पूजा का त्योहार प्रकृति और भाई-बहन के अनमोल रिश्ते को समर्पित है. इस दिन करम देवता की पूजा की जाती है.साथ ही बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र के लिए व्रत करती है.

Karma puja mehendi designs

इस साल करमा पूजा का त्योहार 3 सितंबर को मनाया जाएगा. इस दिन लड़कियों का सजना-संवरना और हाथो पर मेहेंदी लगाना खास परंपरा है. अगर आप भी करमा पूजा के लिए अच्छी मेहेंदी डिजाइन ढुंढ रहीं है, तो हम लेकर आए है लेटेस्ट और ट्रेंडिंग मेहेंदी डिजाइंस का खास कलेक्शन.

Karma puja mehendi designs

इस करमा पूजा पर आप इस तरह की स्टाइलिश मेहेंदी से अपने हाथों को सजा सकती है. यह आपके हाथों पर बेहद सुंदर लगेगा. यह एक मिनीमल मेहेंदी डिजाइन है जो आपके लुक को मॉडर्न टच देगा. इसे जल्दी और झटपट हाथों पर लगाया जा सकता है.

Karma puja mehendi designs

इस तरह की अरेबिक मेहेंदी डिजाइंस आज कल काफी ट्रेड में रहती है. इन्हे आसानी से घर पर लगाया जा सकता है. यह आपके फेस्टीव लुक को कॉमप्लिमेंट करेगा.

Karma puja mehendi designs

बैक हैंड के लिए आप इस तरह की मिनिमल डिजाइन बना सकते है. यह काफी ट्रेंडी और स्टाइलिश के साथ यूनिक दिखेगा. अगर आप हल्के हाथों वाली डिजाइन पसंद करते है, तो यह आपके लिए बेस्ट रहेगा.

Karma puja mehendi designs

अगर आपको मॉडर्न लुक के साथ हाथों पर भरा हुआ डिजाइन चाहिए, तो यह आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेगा. यह स्टाइलिश डिजाइन आपके लुक को भी बोल्ड और यूनिक दिखाएगा.

Karma puja mehendi designs

अगर आप बैक हैंड के लिए भरा हुआ डिजाइन चाहती हैं, तो आप इसे ट्राई कर सकती हैं. यह आपके हाथों पर काफी सुंदर लगेगा और आपके फेस्टिव लुक को और भी खास बना देगा. त्योहारों और पूजा के लिए बैक हैंड मेहेंदी बहुत ही खूबसूरत लगती है.

Karma puja mehendi designs

यह भी पढ़ें: Sindhi Dal Pakwan Recipe: घर आए मेहमानों को खिलाइए ये खास डिश, हर कोई करेगा तारीफ

यह भी पढ़ें: Radha Rani Inspired Baby Names: श्री राधारानी के नाम पर रखें अपनी बच्ची का नाम जितनी बार पुकारेंगे आशीर्वाद ही पाएंगे

यह भी पढ़ें: Sama Upma Recipe: हेल्दी डाइट के लिए बेस्ट ग्लूटेन फ्री डिश समा उपमा – व्रत में भी खा सकते है इसे