Kanya Puja Gift Ideas: कन्या पूजा के लिए अपने बजट में लीजिए सबसे खास गिफ्ट, बच्चें देखते ही हो जाएंगे खुश 

Kanya Puja Gift Ideas: नवरात्र के शुभ अवसर पर नवमी के दिन जो भी लोग व्रत करते हैं वो सभी नौ कन्याओं की पूजा करते हैं. इस दौरान उन्हें भोग का प्रसाद खिलाते हैं. उन्हें उपहार के तौर कुछ चीजें भी देते हैं. आप सभी यह सोच विचार कर रहे होंगे कि आने वाले नवमी के दिन बच्चों को ऐसा क्या उपहार दें जो उनके उपयोग में भी आ जाए और खुद के बजट में भी.

By Prerna | September 29, 2025 2:54 PM

Kanya Puja Gift Ideas: नवरात्र के शुभ अवसर पर नवमी के दिन जो भी लोग व्रत करते हैं वो सभी नौ कन्याओं की पूजा करते हैं. इस दौरान उन्हें भोग का प्रसाद खिलाते हैं. उन्हें उपहार के तौर कुछ चीजें भी देते हैं. आप सभी यह सोच विचार कर रहे होंगे कि आने वाले नवमी के दिन बच्चों को ऐसा क्या उपहार दें जो उनके उपयोग में भी आ जाए और खुद के बजट में भी. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे बच्चों के देने के लिए कुछ यूनिक और उपयोगी चीजें, जिसे देखकर बच्चें काफी खुश हो जाएंगे.

पेंसिल बॉक्स 

बच्चों को स्टेशनरी की चीजों से खास लगाव होता है. ऐसे में लड़कियों को देने के लिए ये क्यूट स्टेशनरी पेंसिल बॉक्स दिया जा सकता है. ये उनके यूज के लिए भी होगा और इसे देखकर वे काफी खुश भी हो जाएंगे. ये आपको 12 के सेट में मिल जाएगा और यह 100 रुपए से काम में आपको मिल जाएगा. 

Pencil box

रुमाल

पूजा के बाद उपहार के तौर पर रुमाल को भी शामिल किया जा सकता है. इसे वे कई जगह पर इस्तेमाल कर भी सकती हैं और ये काफी यूनिक भी लगेगा देखने में. इसमें आप अलग-अलग कलर के 12 पीस ले सकते हैं. ये 50-60 रुपए के बीच में  मिल जाएगा. 

Rumal

हैंड बैग 

बच्चियों को क्यूट और छोटे हैंड बैग बहुत ज्यादा पसंद आता है. ये बैग आप चाहे तो अलग-अलग ले सकते हैं या फिर सेट में भी ले सकते हैं. ये आपको 100 रूपये के अंदर मिल जाएंगे और जब भी बच्चें बाहर जाएंगे ये उनके काम में भी आ जाएगा. 

Hand purse

हेयर क्लिप 

पूजा के समय में बच्चों को सजना बहुत ही ज्यादा पसंद होता है. ऐसे में आप बच्चियों को हेयर क्लिप दे सकते हैं. ये आपको 50-100 रूपये के बीच में मिल जाएगा. ये लगाने के बाद बच्चियां भी बहुत प्यारी लगेंगी.

Baby clip

यह भी पढ़ें: Kanya Pujan Mehndi Design For Girl Child: कन्या पूजन पर बच्चों के हाथ में लगाएं ये यूनिक मेहंदी डिजाइन, दुर्गा पूजा बनेगी और भी खास

यह भी पढ़ें: Kanya Pujan Special Gifts: कन्या पूजन पर छोटी कन्याओं को इन खास उपहारों से करें प्रसन्न, जीवन में आएगी खुशहाली