Kanya Puja Gift Ideas: कन्या पूजा के लिए अपने बजट में लीजिए सबसे खास गिफ्ट, बच्चें देखते ही हो जाएंगे खुश
Kanya Puja Gift Ideas: नवरात्र के शुभ अवसर पर नवमी के दिन जो भी लोग व्रत करते हैं वो सभी नौ कन्याओं की पूजा करते हैं. इस दौरान उन्हें भोग का प्रसाद खिलाते हैं. उन्हें उपहार के तौर कुछ चीजें भी देते हैं. आप सभी यह सोच विचार कर रहे होंगे कि आने वाले नवमी के दिन बच्चों को ऐसा क्या उपहार दें जो उनके उपयोग में भी आ जाए और खुद के बजट में भी.
Kanya Puja Gift Ideas: नवरात्र के शुभ अवसर पर नवमी के दिन जो भी लोग व्रत करते हैं वो सभी नौ कन्याओं की पूजा करते हैं. इस दौरान उन्हें भोग का प्रसाद खिलाते हैं. उन्हें उपहार के तौर कुछ चीजें भी देते हैं. आप सभी यह सोच विचार कर रहे होंगे कि आने वाले नवमी के दिन बच्चों को ऐसा क्या उपहार दें जो उनके उपयोग में भी आ जाए और खुद के बजट में भी. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे बच्चों के देने के लिए कुछ यूनिक और उपयोगी चीजें, जिसे देखकर बच्चें काफी खुश हो जाएंगे.
पेंसिल बॉक्स
बच्चों को स्टेशनरी की चीजों से खास लगाव होता है. ऐसे में लड़कियों को देने के लिए ये क्यूट स्टेशनरी पेंसिल बॉक्स दिया जा सकता है. ये उनके यूज के लिए भी होगा और इसे देखकर वे काफी खुश भी हो जाएंगे. ये आपको 12 के सेट में मिल जाएगा और यह 100 रुपए से काम में आपको मिल जाएगा.
रुमाल
पूजा के बाद उपहार के तौर पर रुमाल को भी शामिल किया जा सकता है. इसे वे कई जगह पर इस्तेमाल कर भी सकती हैं और ये काफी यूनिक भी लगेगा देखने में. इसमें आप अलग-अलग कलर के 12 पीस ले सकते हैं. ये 50-60 रुपए के बीच में मिल जाएगा.
हैंड बैग
बच्चियों को क्यूट और छोटे हैंड बैग बहुत ज्यादा पसंद आता है. ये बैग आप चाहे तो अलग-अलग ले सकते हैं या फिर सेट में भी ले सकते हैं. ये आपको 100 रूपये के अंदर मिल जाएंगे और जब भी बच्चें बाहर जाएंगे ये उनके काम में भी आ जाएगा.
हेयर क्लिप
पूजा के समय में बच्चों को सजना बहुत ही ज्यादा पसंद होता है. ऐसे में आप बच्चियों को हेयर क्लिप दे सकते हैं. ये आपको 50-100 रूपये के बीच में मिल जाएगा. ये लगाने के बाद बच्चियां भी बहुत प्यारी लगेंगी.
