Kali Puja Special Flower Rangoli Design: काली पूजा पर फूलों की रंगोली से घर सजाएं, मेहमान भी हो जाएंगे खुश

Kali Puja Special Flower Rangoli Design: काली पूजा और दिवाली में अगर आपको अपने मेहमानों का ध्यान अपने और आकर्षित करना है, तो इसके लिए आप रंगोली की मदद ले सकते हैं. खास कर फूलों की मदद ले सकते हैं, फूलों से रंगोली बनाने के घर में कई सारे फायदे होते हैं उर घर में काफी खूबसूरत लगता है. ताजे फूलों से पूरा घर महक उठता है, जिसके कारण घर में पूजा के समय आने वाले मेहमान काफी ज्यादा खुश होते हैं.

By Prerna | October 19, 2025 1:47 PM

Kali Puja Special Flower Rangoli Design: दिवाली के दिन लोग घरों को बड़ी खूबसूरती से सजाते हैं. दिवाली के दिन ही काली पूजा भी करते हैं, ऐसे में काली पूजा के लिए अलग से भी घर को सजाने की जरूरत नहीं होती है. इसलिए काली पूजा और दिवाली में अगर आपको अपने मेहमानों का ध्यान अपने और आकर्षित करना है, तो इसके लिए आप रंगोली की मदद ले सकते हैं. खास कर फूलों की मदद ले सकते हैं, फूलों से रंगोली बनाने के घर में कई सारे फायदे होते हैं उर घर में काफी खूबसूरत लगता है. ताजे फूलों से पूरा घर महक उठता है, जिसके कारण घर में पूजा के समय आने वाले मेहमान काफी ज्यादा खुश होते हैं. इस आर्टिकल में आपको कुछ फूलों के डिजाइन बताएंगे जो की आपके घर में काली पूजा के दिन बहुत ही खूबसूरत लेंगे. 

घर में मेन गेट पर कैसी रंगोली बनाएं?

घर का मेन गेट एक ऐसी जगह हैं जहां से सुख समृद्धि के साथ-साथ मेहमान भी घर के अंदर आते हैं. इस जगह पर एक बड़ी और खूबसूरत फूलों वाली रंगोली काफी ज्यादा जचेगी. मेन गेट पर ताजे फूलों का इस्तेमाल करना एक बहुत ही बढ़िया चुनाव है. 

Main dor rangoli design

पूजा रूम के बाहर कैसी रंगोली अच्छी लगेगी?

जिस जगह पर काली पूजा हो रही है उसके बाहर आप एक बहुत ज्यादा बड़ी नहीं लेकिन एक खूबसूरत सी फूलों की रंगोली बना सकते हैं. ये दिखने में काफी आकर्षक लगती है. इसके अगल-बगल में आप दीये रख सकते हैं सजावट के लिए.

Puja room rangoli desgin

क्या सीढ़ियों के पास भी रंगोली बनाई जा सकती है?

हां, बिल्कुल सीढ़ियों के पास एक खूबसूरत फूलों से रंगोली बना सकते हैं. इसके साथ-साथ आप चाहे तो सिधयोन पर भी हल्की रंगोली बना सकते हैं. ये दिवाली के साथ-साथ काली पूजा में आए मेहमानों को काफी पसंद आएगी. 

Starecase rangoli desigen

हॉल में कैसी रंगोली लगेगी बढ़िया?

हॉल में यूं तो हर किसी का आना जाना लगा रहेगा. ऐसे में आप हॉल के कोने में एक रंगोली बना सकते हैं. कोने में बनाने के कारण आपकी रंगोली खराब नहीं होगी और आते जाते हुए लोगों का ध्यान भी उस कोने पर जाएगा. 

Hall rangoli desiegn

यह भी पढ़ें: Dhanteras Rangoli Design 2025: दीपों के त्योहार पर ट्राय करें ये आसान और खूबसूरत रंगोली आइडियाज

यह भी पढ़ें: Rangoli Design For Dhanteras: मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए धनतेरस पर बनाएं ये रंगोली डिजाइन 

यह भी पढ़ें: Top 5 Rangoli Design For Dhanteras: धनतेरस पर बनाएं ये खास रंगोली डिजाइन, घर में आएगी सुख-समृद्धि और मां लक्ष्मी का वास