Jitiya Last Minute Mehndi Design: जितिया पर आखिरी मिनट में लगाएं ये खूबसूरत मेहंदी, यहां देखे ट्रेंडिंग और लेटस्ट डिजाइन
Jitiya Last Minute Mehndi Design: जितिया के दिन महिलाएं सिर्फ पूजा ही नहीं करतीं, बल्कि पारंपरिक रूप से सज-संवर कर, नई साड़ी पहन कर, चूड़ियां और सिंदूर लगाकर, अपने हाथों में खूबसूरत मेहंदी के डिज़ाइन भी रचाती हैं. मेहंदी को शुभता और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. अगर आपने अभी तक जितिया के लिए मेहंदी नहीं लगाई है, तो चिंता न करें. हम आपके लिए लाए हैं कुछ खास और यूनिक मेहंदी डिज़ाइन्स, जो आपके हाथों की खूबसूरती को और भी बढ़ा देंगे.
Jitiya Last Minute Mehndi Design: पूरे देश में जितिया का पर्व 14 सितंबर को बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाएगा. यह पर्व खास तौर पर महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है. इस दिन वे अपनी संतान की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करते हुए व्रत रखती हैं और विधिपूर्वक पूजा-पाठ करती हैं. जितिया के दिन महिलाएं सिर्फ पूजा ही नहीं करतीं, बल्कि पारंपरिक रूप से सज-संवर कर, नई साड़ी पहन कर, चूड़ियां और सिंदूर लगाकर, अपने हाथों में खूबसूरत मेहंदी के डिज़ाइन भी रचाती हैं. मेहंदी को शुभता और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. अगर आपने अभी तक जितिया के लिए मेहंदी नहीं लगाई है, तो चिंता न करें. हम आपके लिए लाए हैं कुछ खास और यूनिक मेहंदी डिज़ाइन्स, जो आपके हाथों की खूबसूरती को और भी बढ़ा देंगे. ये डिज़ाइन न केवल देखने में सुंदर हैं, बल्कि पारंपरिक अवसर के लिए एकदम परफेक्ट भी हैं.
हैप्पी जितिया
जितिया में अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं है तो आप इस डिजाइन को अपने दोनों हाथों में लगा सकते हैं, ये आपके हाथों की खूबसूरती को बढ़ा देगा. इसके आप हायपी जितिया लिख सकती हैं, जिससे खूबसूरती और निखार कर आएगी.
जितिया भगवान का चित्र
हाथों में फूल और पत्तियों के बीच में अगर जितिया भगवान का चित्र बनाया जाए तो ये और भी खूबसूरत लग सकता है. इसकी खूबसरती बढ़ाने के लिए आप अपने पूरे हाथों में डिजाइन लगा कर बीच में चित्र बना सकते हैं.
बेल डिजाइन
काम काज वाली औरतें अधिकांश ज्यादा डिजाइन लगाना नहीं पसंद करती हैं, ऐसे में हाथों के पीछे में बेल डिजाइन लगा सकते हैं.
भरे हाथ की डिजाइन
अगर आप पहली बार जितिया का व्रत कर रही हैं तो ये डिजाइन आपके हाथों कि खूबसूरती को और बढ़ा देगा, इसे लगाने के बाद आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे.
फ्लोरल डिजाइन
बाई ओर की मेहंदी में फ्लोरल (फूलों वाले) और ज्योमेट्रिक पैटर्न को खूबसूरती से मिलाकर अरेबिक स्टाइल का टच दिया गया है, जो हाथों को एक मॉडर्न और क्लासी लुक देता है. वहीं, दाई ओर की मेहंदी में जाल (नेट पैटर्न), बेल-बूटे और आर्क शेप डिज़ाइन की बेहद बारीक और सुंदर कारीगरी की गई है.
यह भी पढ़ें: Jitiya Vrat 2025 Live Wishes Quotes: जितिया व्रत के खास मौके पर प्रियजनों को भेजें ये संदेश
यह भी पढ़ें: Jitiya Vrat 2025: दही चूड़ा के बिना अधूरा है जितिया व्रत, बस कुछ ही मिनटों में करें तैयार
यह भी पढ़ें: Jitiya Paran Recipe: जितिया पारण की थाली में जरूर शामिल करें ये 7 चीजें, बनाएं व्रत को सफल
