Chana Dal Chaat Recipe: चाय के साथ बनाना चाहते हैं इंस्टेंट कुछ चटपटा, ट्राई करें चना दाल चाट 

Chana Dal Chaat Recipe: शाम के स्नैक्स में बनाना चाहते हैं कुछ इंस्टेंट, चटपटा और तीखा तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे चना दाल चाट बनाने की आसान विधि.

By Priya Gupta | November 10, 2025 10:28 AM

Chana Dal Chaat Recipe: चना दाल से बना तड़का, पकौड़ा और सब्जी तो आपने घर पर खूब बनाया होगा, लेकिन आज हम आपको चना दाल से इंस्टेंट चाट बनाने के बारे में बताएंगे. जी हां, चना दाल चाट बहुत चटपटी रेसिपी है जिसे आप कम समय में आसानी से मिनटों में बनाकर तैयार कर सकते हैं. इसे बनाने में आपको ज्यादा मेहनत और सामग्री की जरूरत नहीं है. इसका स्वाद इतना लाजवाब और चटपटा होता है कि हर कोई इसे खाने के बाद फैन बन जाएगा. तो आइए जानते हैं इसे बनाने की आसान रेसिपी. 

चना दाल चाट बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए? (How to Make Chana Dal Chaat At Home)

  • चना दाल – 1 कप 
  • धनिया पत्ती – 2 बड़े चम्मच (कटी हुई)
  • नींबू का रस – 1 बड़ा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर – छोटा चम्मच
  • चाट मसाला – छोटा चम्मच
  • काला नमक – स्वादानुसार
  • नमक – स्वादानुसार
  • टमाटर – 1 (बारीक कटा हुआ)
  • प्याज – 1 (बारीक कटा हुआ)
  • खीरा – आधा  (बारीक कटा हुआ)
  • हरी मिर्च – 1 (बारीक कटी हुई)

यह भी पढ़ें: Dahi Makhana Chaat Recipe: मिनटों में घर पर बनाएं स्वादिष्ट दही मखाना चाट, नोट करें आसान रेसिपी

यह भी पढ़ें: Roasted Chana: बिना तेल घर पर आसानी से बनाएं हेल्दी चना स्नैक्स

चना दाल चाट बनाने की विधि क्या है?

  • सबसे पहले चना दाल को अच्छे से धोकर एक कुकर में पानी और नमक डालकर 3 सीटी आने तक उबाल लें. 
  • अब इसे पानी से निकालकर थोडा ठंडा होने दें. इसके बाद एक बड़े बर्तन में ठंडी दाल, प्याज, टमाटर, खीरा, हरी मिर्च, और धनिया डालें. फिर नमक, काला नमक, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला, और नींबू का रस डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें. 
  • इसे एक कटोरी में निकालकर सर्व करें और स्वाद का मजा लें. 

यह भी पढ़ें: Sabudana Ke Pakode: बेसन नहीं, इस बार बारिश में ट्राई करें साबूदाने के पकौड़े

यह भी पढ़ें: Masala Peanuts: चाय के साथ अब हर शाम होगी मजेदार, मिनटों में बनाएं टेस्टी मसाला मूंगफली