Instant Facial Tips For Diwali: घर बैठे करें दिवाली स्पेशल फेशियल, सिर्फ 15 मिनट में पाएं पार्लर जैसा ग्लो
Instant Facial Tips For Diwali: दिवाली की तैयारियों, सफाई और मेहमानों की भागदौड़ में पार्लर जाने का समय मिलना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में घर पर किया गया इंस्टेंट फेशियल आपकी स्किन को मिनटों में ग्लोइंग बना सकता है. बस कुछ घरेलू चीज़ों जैसे बेसन, दही, गुलाबजल और एलोवेरा जेल की मदद से आप अपनी थकी हुई त्वचा को तुरंत फ्रेश लुक दे सकती हैं.
Instant Facial Tips For Diwali: दिवाली का त्योहार रोशनी, मिठाइयों और खुशियों के साथ-साथ खूबसूरती निखारने का भी समय होता है. हर कोई चाहता है कि त्योहार के दिन उनका चेहरा चमकता और फ्रेश दिखे. लेकिन तैयारियों, सफाई और मेहमानों की भागदौड़ में पार्लर जाने का समय मिलना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में घर पर किया गया इंस्टेंट फेशियल आपकी स्किन को मिनटों में ग्लोइंग बना सकता है. बस कुछ घरेलू चीज़ों जैसे बेसन, दही, गुलाबजल और एलोवेरा जेल की मदद से आप अपनी थकी हुई त्वचा को तुरंत फ्रेश लुक दे सकती हैं. यह न सिर्फ नेचुरल है, बल्कि सभी स्किन टाइप पर असरदार भी होता है. इस दिवाली, पार्लर के बजाय घर पर ही अपनाएं ये आसान फेशियल टिप्स और पाएं चमकदार, हेल्दी और दमकता हुआ चेहरा.
दिवाली से पहले फेस पर ग्लो लाने के लिए क्या करें?
दिवाली से पहले अपने चेहरे को नैचुरल तरीके से ग्लोइंग बनाने के लिए क्लीनअप, स्क्रब और फेस पैक लगाना जरूरी है. आप घर पर ही बेसन, गुलाबजल और हल्दी से झटपट फेस पैक बना सकती हैं, जो स्किन को साफ़ और चमकदार बनाता है.
क्या घर पर झटपट फेसियाल किया जा सकता है?
हां, बिल्कुल! घर पर सिर्फ 15–20 मिनट में इंस्टेंट फेशियल किया जा सकता है. इसके लिए चेहरे को क्लेंज़र से साफ करें, हल्का स्क्रब करें, फिर स्टीम लें और उसके बाद फेस पैक लगाएं.
फेशियल करने के लिए कौन-कौन सी चीजों की जरूरत पड़ेगी?
आप घर में मौजूद चीज़ों से फेशियल कर सकती हैं जैसे —
बेसन + दही (क्लेंजर के लिए)
कॉफी + शहद (स्क्रब के लिए)
एलोवेरा जेल + गुलाबजल (मॉइस्चराइज़र के लिए)
हल्दी + चंदन पाउडर + दूध (फेस पैक के लिए)
क्या यह इंसटेंट फेशियल सभी तरह के चेहरे पर सूट करेगा?
हां, ये नैचुरल फेशियल सभी स्किन टाइप (ड्राई, ऑयली, कॉम्बिनेशन) पर असरदार होता है. बस अगर आपकी स्किन बहुत सेंसिटिव है तो नींबू या हल्दी की मात्रा थोड़ी कम रखें.
क्या फेशियल करने के तुरंत बाद मेकअप किया जा सकता है?
हां, लेकिन फेशियल के तुरंत बाद नहीं. कम से कम 3-4 घंटे का गैप रखें ताकि स्किन को सांस लेने का मौका मिले.
यह भी पढ़ें: Hair Care Routine For Shiny Hair: सुपर शाइनिंग बालों का आसान राज जो बदल दे आपकी स्ट्रैंड्स
यह भी पढ़ें: Harsingar Face Pack: हरसिंगार के फूल करेंगे स्किन को रिफ्रेश, जानें कैसे करें इस्तेमाल
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से चिकित्सा सलाह (Medical Advice) का विकल्प नहीं है. बालों या त्वचा से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर या डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह अवश्य लें. किसी भी घरेलू नुस्खे को अपनाने से पहले अपनी सुविधा और एलर्जी की स्थिति को ध्यान में रखें
