Woolen Clothes Care: सर्दियों के ऊनी कपड़ों से आने वाली बदबू को कहें अलविदा, अपनाएं ये आसान घरेलू ट्रिक्स
Woolen Clothes Care: अगर आपके भी सदियों के कपड़ों के गंदी बदबू आ रही है तो यह आर्टिकल आपके लिए है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप इन कपड़ों से आने वाली बदबू से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं.
Woolen Clothes Care: सर्दियां आ चुकी हैं और ऐसे में हम गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करना भी शुरू कर चुके हैं. सर्दी के जो ऊनी कपड़े होते है वे मॉइस्चर को ज्यादा आसानी से एब्जॉर्ब कर लेते हैं जिस वजह से उनसे बदबू आने लग जाती है. जब इन कपड़ों से बदबू आना शुरू होता है तो इनसे छुटकारा पाने के लिए हम परफ्यूम या फिर डिओडोरेंट का इस्तेमाल करते हैं. परफ्यूम और डियोड्रेंट के इस्तेमाल से यह गंदी बदबू कुछ देर के लिए छुप तो सकती है लेकिन हटती नहीं है. आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप सर्दियों के इन ऊनी कपड़ों से आने वाली गंदी बदबू से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं. चलिए इनके बारे में जानते हैं विस्तार से.
ऊनी कपड़ों को धूप में रखना फायदेमंद
अगर आपको लगता है कि ऊनी कपड़ों से जो बदबू आ रही है वह उसमें मौजूद मॉइस्चर की वजह से आ रही है तो आपको उसे घर से बाहर निकालकर धूप में रख देना चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो उसमें मौजूद मॉइस्चर हट जाता है और साथ ही बैक्टीरिया भी खत्म हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें: Lint Removal Tips: अब वूलेन कपड़ों पर नहीं दिखेंगे रोएं और बबल्स, लिंट हटाने के लिए अपनाएं ये सस्ते हैक्स
यह भी पढ़ें: Tulsi Plant Care: तुलसी के पौधे को कीड़े कर रहे बर्बाद? अपनाएं ये नुस्खे और एकबार फिर उसमें डालें नयी जान
विनेगर और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल
अगर ऊनी कपड़ों से यह बदबू हट नहीं रही है तो आप इस ट्रिक को अपना सकते हैं. इसके लिए आपको कपड़ों को धोते समय पानी में वाइट विनेगर या फिर बेकिंग सोडा मिक्स कर देना होगा. जब आप इस पानी से कपड़ों को धोएंगे तो इनसे आने वाली हर तरह की बदबू हट जाएगी.
सॉफ्टनर का करें इस्तेमाल
अगर आप चाहते हैं कि ऊनी कपड़ों से गंदी बदबू न आए तो इसके लिए आप उसे धोने के बाद सॉफ्टनर का इस्तेमाल करें. जब आप सॉफ्टनर का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें फ्रेशनेस बनी रहती है.
यह भी पढ़ें: Easy Hacks: चीटियों के आतंक से छुटकारा पाना अब और भी आसान, ट्राई करें ये सस्ते और कारगर हैक्स
