How to Make Perfect Black Coffee: घर पर बनाएं कैफे जैसी स्ट्रॉन्ग और हेल्दी कॉफी
क्या आपकी ब्लैक कॉफी ज्यादा कड़वी या फीकी लगती है? जानिए परफेक्ट ब्लैक कॉफी बनाने का सही तरीका, जिससे हर घूंट में मिले कैफे जैसा स्वाद.
How to Make Perfect Black Coffee: आजकल हेल्थ कॉन्शियस लोग ब्लैक कॉफी को अपनी डेली रूटीन में शामिल कर रहे हैं. बिना दूध और शुगर के बनने वाली ब्लैक कॉफी न सिर्फ वजन घटाने में मददगार है, बल्कि यह एनर्जी बढ़ाने और फोकस सुधारने में भी कारगर मानी जाती है. लेकिन सही स्वाद और खुशबू के लिए इसे बनाने का तरीका बेहद अहम होता है. अगर आपकी ब्लैक कॉफी ज्यादा कड़वी या फीकी लगती है, तो शायद आप सही स्टेप्स नहीं अपना रहे.
परफेक्ट ब्लैक कॉफी कैसे बनाएं? (How to Make Perfect Black Coffee)
ब्लैक कॉफी बनाने के लिए क्या-क्या सामग्री चाहिए? (Black Coffee Ingredients)
- 1 कप पानी
- 1 चम्मच शुद्ध इंस्टेंट कॉफी पाउडर या फ्रेश ग्राउंड कॉफी
- शहद या ब्राउन शुगर (वैकल्पिक)
- दालचीनी पाउडर या कोको पाउडर (वैकल्पिक)
कैफे जैसी स्ट्रॉन्ग ब्लैक कॉफी बनाने के लिए स्टेप-बाय-स्टेप गाइड
स्टेप 1: सबसे पहले एक पैन या केतली में 1 कप पानी उबालें. ध्यान रखें कि पानी पूरी तरह उबल जाए लेकिन ज्यादा देर तक खौलता न रहे.
स्टेप 2: अब एक कप में 1 चम्मच कॉफी पाउडर डालें. अगर आप स्ट्रॉन्ग कॉफी पसंद करते हैं तो मात्रा थोड़ा बढ़ा सकते हैं.
स्टेप 3: उबलते हुए पानी को धीरे-धीरे कप में डालें और चम्मच से अच्छी तरह मिलाएं ताकि कॉफी पूरी तरह घुल जाए.
स्टेप 4: स्वाद के अनुसार शहद या ब्राउन शुगर मिलाएं. हेल्दी ऑप्शन के लिए बिना मिठास के भी पी सकते हैं.
स्टेप 5: खुशबू और फ्लेवर बढ़ाने के लिए ऊपर से हल्का सा दालचीनी या कोको पाउडर डालें.
परफेक्ट ब्लैक कॉफी का असली मजा उसकी सही मात्रा, पानी का तापमान और क्वालिटी कॉफी में छुपा होता है. सुबह की शुरुआत हो या वर्क ब्रेक, यह कॉफी आपको इंस्टेंट फ्रेशनेस और एनर्जी देने में मदद करेगी.
