Masoor Dal Face Pack: चेहरे की डलनेस को कहें गुडबाय, निखरी त्वचा के लिए बनाएं ये होममेड फेस पैक
Masoor Dal Face Pack: इस आर्टिकल में पढ़िए सर्दियों में अपने चेहरे को क्लीन और ब्राइट बनाए रखने का आसान तरीका. इस तरीके से मसूर दाल का फेस पैक बनाकर चेहरे पर निखार ला सकते हैं.
Masoor Dal Face Pack: मौसम बदलते ही चेहरे की रंगत भी बिगड़ने लगती है. धूप, धूल और प्रदूषण से त्वचा की ऊपरी सतह पर गंदगी जम जाती है जिससे चेहरा डल दिखने लगता है. ऐसे में अगर आप नेचुरल तरीके से स्किन को क्लीन और ब्राइट बनाना चाहती हैं तो ये नेचुरल फेस पैक बनाकर ट्राई कर सकते हैं. मसूर दाल से बना फेस पैक चेहरे के लिए एक नेचुरल एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है जो त्वचा से डेड स्किन सेल्स खत्म करके निखरी और चमकदार बनाता है. तो चलिए जानते हैं घर पर मसूर दाल फेस पैक बनाने का तरीका और इसके फायदे.
होममेड फेस पैक बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए?
- मसूर दाल – दो बड़े चम्मच
- कच्चा दूध -आधा कप
- शहद – एक छोटा चम्मच
- गुलाब जल – 3-4 बूंद
होममेड फेस पैक कैसे बनाएं?
- सबसे पहले मसूर दाल को पानी से धोएं. इसके बाद दूध एक कटोरी में कच्चा दूध डालें और दाल डालकर रात भर के लिए भिगोकर रख दें.
- अब सुबह जब यह पूरी तरह दूध में भिग जाए तो मिक्सर में डालकर स्मूद पेस्ट बनाएं.
- इसे कटोरी में निकालें और इसमें शहद और गुलाब जल डालकर मिलाएं.
फेसपैक चेहरे पर कैसे लगाएं?
- चेहरे पर फेसपैक लगाने का सबसे सही तरीका होता है की आप चेहरे को पहले पानी से साफ करें.
- स्टीमिंग से चेहरे पर भांप लें और फिर कोई नेचुरल या आर्टिफिशियल स्क्रब लगाकर चेहरे को एक्सफोलिएट करें. इसे 2 से 3 मिनट तक चेहरे पर लगाएं और रगड़े ताकि डेड स्किन सेल्स हट जाए.
- अब चेहरे को पानी से धोएं और नम त्वचा पर तैयार मसूर दाल का फेस पैक लगाएं.
- इसे 10 से 15 मिनट के लिए चेहरे पर सूखने दें और साफ पानी से धोएं. इसके बाद चेहरे पर मॉइस्चराइजर और सिरम लगाएं.
यह भी पढ़ें: Coconut Oil Hacks: सर्दियों में ग्लोइंग स्किन और शाइनी हेयर के लिए अपनाएं ये 5 कमाल के हैक्स
मसूर दाल फेस पैक लगाने से क्या होता है?
- मसूर दाल में प्रोटीन और एंटीऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं जो चेहरे पर निखार लाने में मदद करता है.
- साथ ही यह चेहरे से टैनिंग और पिग्मेंटेशन खत्म करने में मददगार होता है.
- मसूर दाल में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण पिंप्लस और एकने को कम करता है.
- खासतौर पर ऑयली स्किन वालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. यह त्वचा का नेचुरल ऑयल कंट्रोल कर चेहरे को फ्रेश लुक देता है.
- यह फेसपैक स्किन टाइट करने में भी मददगार होता है. इसे नियमित रूप से लगाने से चेहरे की झूर्रियां और फाइन लाइंस कम नजर आते है.
यह भी पढ़ें: Fruits For Glowing Skin: चमकदार और बेदाग त्वचा के लिए रोजाना खाएं ये फल, चेहरे पर आएगा नेचुरल निखार
यह भी पढ़ें– Skin Care Tips: स्किन प्रॉब्लम को दूर करने में करें हल्दी का यूज, जानिए त्वचा से जुड़े फायदे
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.
