How To Make Gram Flour: बाजार के मिलावट से पाएं छुटकारा, घर पर बनाएं शुद्ध बेसन
How To Make Gram Flour: आज हम आपको बताएंगे घर पर आसानी से बिना ज्यादा पैसे खर्च किए शुद्ध बेसन बनाने की रेसिपी. इसे आप कम समय में बिना किसी मिलावट के तैयार कर सकते हैं.
How To Make Gram Flour: बारिश हो या सर्दियों की ठंडी-ठंडी शाम हर वक्त पकौड़े खाने का मन करता है. नमकीन से लेकर मिठाई तक हर चीज बनाने में बेसन का इस्तेमाल होता है जैसे- बेसन के लड्डू, कढ़ी, सेव और भी कई सारी चीजें. बेसन से कोई भी डिश बनाने के लिए हम बाहर से बेसन खरीदकर लाते हैं, जो मिलावट होने के साथ दाम में भी महंगे होते हैं. ऐसे में आज हम आपको घर पर ही शुद्ध बेसन बनाने के बारे में बताएंगे. घर का बना बेसन बिना मिलावट होने के साथ कम खर्च में आसानी से बन जाता है. तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल में घर पर आसानी से बिना ज्यादा पैसा खर्च किए बेसन बनाने की विधि.
घर पर बेसन कैसे बनाएं?
सामग्री
- चना दाल – 500 ग्राम
यह भी पढ़ें: Homemade Chana Sattu: बिना किसी मिलावाट के घर पर बनाएं एकदम शुद्ध चने का सत्तू, मार्केट से पैकेट लाना जाएंगे भूल
यह भी पढ़ें: Roasted Chana: बिना तेल घर पर आसानी से बनाएं हेल्दी चना स्नैक्स
यह भी पढ़ें: Upma Recipe: रोटी खा खाकर हो गए हैं बोर, तो मिनटों में तैयार करें टेस्टी उपमा, ये है आसान विधि
विधि
- घर पर बेसन बनाने के लिए सबसे पहले चना दाल को अच्छे से धोकर साफ कर लें. इसे 2 घंटे के लिए धूप में अच्छे से सुखा लें.
- अब एक कड़ाही गरम करें, फिर इसमें चना दाल डालकर हल्का भून लें. अब चना दाल ठंडा होने के बाद मिक्सर ग्राइंडर डालकर बारीक पीस लें. इसके बाद इसे एक प्लेट में निकालकर छलनी से छान लें.
- अब तैयार है आपका घर पर बना बेसन.
यह भी पढ़ें: Masala Peanuts: चाय के साथ अब हर शाम होगी मजेदार, मिनटों में बनाएं टेस्टी मसाला मूंगफली
यह भी पढ़ें: Sabudana Ke Pakode: बेसन नहीं, इस बार बारिश में ट्राई करें साबूदाने के पकौड़े
यह भी पढ़ें: Bread Ki Rasmalai: ना लड्डू, ना गुलाब जामुन, सिर्फ 10 मिनट में मेहमानों के लिए बनाएं ब्रेड की रसमलाई
