Scarf Cleaning Tips: डेली वीयर स्कार्फ हो गया है गंदा? इन आसान तरीकों से मिनटों में करें साफ और बनाएं बिल्कुल नए जैसा

Scarf Cleaning Tips: अक्सर कपड़ो की सफाई में हम स्कार्फ को नजरअंदाज कर दते हैं. अगर ऐसी ही समस्या आपके साथ होती है तो इस क्लीनिंग टिप्स को अपनाकर आप आसानी से गंदे पड़े स्कार्फ को वापिस से नया और चमकदार बना सकते हैं.

By Sakshi Badal | October 25, 2025 2:20 PM

Scarf Cleaning Tips: स्कार्फ न केवल हमारे वार्डरोब का अहम हिस्सा है, बल्कि यह हमारे लुक में स्टाइल और एलिगेंस भी जोड़ता है. साथ ही यह हमें धूप, धूल और मिट्टी से बचाने का भी काम करता है. लेकिन अक्सर हम कपड़े धोते समय स्कार्फ की सफाई को नजरअंदाज कर देते हैं जिससे उसका कपड़ा खराब होने लगता है और रंग फीका पड़ जाता है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपका स्कार्फ हमेशा नया और सुंदर दिखे, तो उसकी देखभाल और सफाई सही तरीके से करना बेहद जरूरी है. इसे फिर से नए जैसा बनाने के लिए आप यहां दिए गए क्लीनिंग टिप्स को अपना सकते हैं. 

स्कार्फ को साफ करने से पहले क्या करें?

स्कार्फ को साफ करने से पहले उस पर लगा लेबल जरूर पढ़िए. स्कार्फ के फैबरिक के हिसाब से उस पर लिखा होता है की वो मशिन वॉश है, लॉन्डरी वॉश है या फिर घर पर सफाई की जा सकती है. इसे पढ़कर ही साफ करने का सही तरीका अपनाएं. हालांकि अगर कॉटन का स्कार्फ है तो आप आसानी से घर पर सफाई कर सकते हैं.

स्कार्फ की सफाई कैसे करें?

सबसे पहले एक बाल्टी में गुनगुना पानी डालें और इसमें डिटर्जेंट मिलाएं. अब स्कार्फ को पानी में डालकर 10 -15 मिनट के लिए छोड़ दें. अब थोड़ी देर बाद इसे हल्के हाथों से रगड़ लें और पानी से धोकर साफ करें. 

स्कार्फ धोने के बाद क्या करें?

स्कार्फ को धोने के बाद इसे फैबरिक कंडीशनर से धोएं ताकि कपड़े में फ्रेशनेस आए. कंफर्ट जैसे कंडीशनर से स्कार्फ से खुशबू भी आएगी और ये नए जैसा लगने लगेगा.

 स्कार्फ को कैसे सुखाएं?

कपड़े को कभी भी सीधी धूप में नहीं सुखाना चाहिए. स्कार्फ को अच्छे से साफ करने के बाद इसे हल्के हाथों से निचोड़े और बालकनी या छत पर छांव वाली जगह पर सुखाने के लिए फैलाकर रख दें. आप चाहे तो सुविधा के लिए रूम में ही फैलाकर सुखा सकते हैं. 

स्कार्फ को साफ करने का बेस्ट तरीका क्या है?

स्कार्फ को हमेशा ही हाथों से साफ करना ही फायदेमंद होता है. इसे पानी और डिटर्जेंट की घोल में डालकर छोड़े और फिर हाथों से रगड़ कर साफ कर लें. 

सफाई के लिए किस डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें?

स्कार्फ को साफ करने के लिए हमेशा ही माइल्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल किया जाता है. हार्श डिटर्जेंट या ब्लीच के इस्तेमाल से कपड़े का रंग और भी फिका पड़ सकता है. 

स्कार्फ को नए जैसा बनाए रखने के लिए क्या करें?

स्कार्फ को नया और चमकदार बनाने के लिए नियमित रूप से इसकी सफाई करें. इसे हमेशा माइल्ड डिटर्जेंट से ही धोएं और हर बार छांव में सुखाएं जिससे इसका रंग फिका न पड़े.

स्कार्फ को ठंडे पानी में धोएं या गर्म पानी से?

स्कार्फ अगर बहुत ज्यादा गंदा है तो इसे गुनगुने पानी में धोना ज्यादा बेहतर है. बाकी रेगुलर क्लीनिंग के लिए आप ठंडे पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: How To Clean Kitchen Cabinet For Diwali: दिवाली से पहले किचन कैबिनेट को बनाएं चमकदार, इन आसान घरेलू नुस्खों से दूर करें जिद्दी दाग और चिकनाई 

यह भी पढ़ें: Store Room Cleaning Tips For Diwali: दिवाली से पहले स्टोर रूम को दें नया लुक, इन टिप्स की मदद से करें साफ 

यह भी पढ़ें: How To Clean Stair: दिवाली पर घर की सीढ़ियों को नए जैसा चमकदार और साफ करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स 

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.