How To Clean Kitchen Cabinet For Diwali: दिवाली से पहले किचन कैबिनेट को बनाएं चमकदार, इन आसान घरेलू नुस्खों से दूर करें जिद्दी दाग और चिकनाई
How To Clean Kitchen Cabinet For Diwali: किचन कैबिनेट पर जमी ग्रीस और तेल के जिद्दी दाग को साफ करना सबसे मुश्किल होता है. खासतौर पर गैस स्टोव के पास का हिस्सा बुरे तरीके से गंदा हो जाता है. ऐसे में कुछ आसान घरेलू उपायों को अपनाकर आप जमी हुई चिकनाई को आसानी से दूर कर सकते हैं.
How To Clean Kitchen Cabinet For Diwali: दिवाली का त्योहार नजदीक आते ही सभी घरों में साफ सफाई शुरू हो जाती है. इस दौरान जल्दी से पूरे घर की सफाई करना सबसे बड़ा टास्क है. ऐसे में कई लोग किचन की सफाई सबसे आखिर में करते हैं. अक्सर किचन में खाना बनाते समय तेल और मसोलों की भांप किचन कैबिनेट में जाकर जमा हो जाती है जिससे उनपर चिकनाई की परतें बन जाती है. धीरे-धीरे यह ग्रीस धूल मिट्टी के साथ मिलकर कैबिनेट को गंदा और चिपचिपा बना देता है. इस वजह से पूरा किचन तो गंदा दिखता ही है साथी ही कैबिनेट भी अंदर से खराब हो जाता है. ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे दिवाली से पहले कैसे कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर किचन कैबिनेट को वापिस चमकदार और पहले जैसा बना सकते हैं.
किचन कैबिनेट से चिकनाई कैसे साफ करें?
किचन कैबिनेट की सफाई करने के लिए आप बर्तन धोने वाले डिश वॉश सोप का इस्तेमाल कर सकते है. लिक्विड डिशवॉशर को गुनगुने गर्म पानी में मिलाकर सफाई करने से चिकनाई दूर हो जाती है. किचन में सफाई रखना बेहद जरूरी है क्योंकि पूरे घर का खाना यहीं बनता है.
डिश वाश सोप और गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें
कैबिनेट पर जमे धूल और चिपचिपाहट को दूर करने का सबसे आसान और शॉर्टकट तरीका है की आप रोजाना बर्तन धोने वाले साबून या लिक्विड डिशवॉश का इस्तेमाल करके सफाई करें. इसके लिए एक बाउल में गुनगुना गर्म पानी डालकर इसमें दो चम्मच लिक्विड डिशवॉश मिलाकर घोल तैयार करें और स्पॉन्ज या सुती के कपड़े की मदद से साफ करें. कैबिनेट्स को लिक्विड पेस्ट से पोंछने के बाद साफ और सुखे कपड़े से पानी को सुखा लें. इससे चिकनाई भी दूर होगी और लैमिनेट भी चमकदार दिखेगा.
सिरका और पानी का घोल बनाएं
सिरका यानी विनेगर को अच्छा क्लीनिंग एजेंट माना जाता है. यह चिकनाई को गरहाई से दूर करने के लिए असरदार उपाय माना जाता है. गुनगुने गर्म पानी में दो चम्मच सिरका मिलाएं और स्प्रे की मदद से कैबिनेट्स पर छिड़के और 10-15 मिनट के लिए छोड़े और बाद में सुखे कपड़े से पोंछकर इसे साफ कर लें.
बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाकर तैयार करें
लंबे समय से जमे हुए तेल के दाग और चिकनाई को दूर करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल होता है. इसके लिए दो चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा पानी डालकर एक गाढ़ा सा पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को ग्रीस वाली जगह पर लगाएं और 10-15 मिनट के लिए सुखने दें. फिर क्लीनिंग ब्रश और स्पॉन्ज की मदद से रगड़ कर साफ करें. जब सारे दाग हट जाएं तो गीले कपड़े से पोछकर सुखा लें.
नींबू और बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
कपड़े के दाग हो या फिर फर्श की सफाई नींबू हर बार ही असरदार होता है. इसके लिए आप दो चम्मच बेकिंग सोडा में एक चम्मच नीबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं और कैबिनेट्स पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए सुखने दें और साफ कर लें. नींबू और बेकिंग सोडा दोनों ही गहरे जमे दाग को चिकनाई से साफ करने का काम करता है.
नींबू, सिरका और लिक्विड सोप का इस्तेमाल कर सकते हैं
अगर कैबिनेट्स की काफी लंबे समय से सफाई नहीं हुई और धूल की मोटी परतें जम गई है तो आप इस होममेड क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए दो चम्मच लिक्विड सोप में एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच सिरका मिलकार पेस्ट बनाएं और ब्रश और स्पॉन्ज की मदद से साफ कर लें.
किचन कैबिनेट की सफाई कैसे करें?
किचन कैबिनेट की सफाई करने के लिए आप अपने पसंद के क्लीनर या फिर होममेड क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं. किसी नरम ब्रश, स्पॉन्ज या कपड़े की मदद से साफ करें.
किचन कैबिनेट की सफाई कितनी बार करनी चाहिए?
किचन कैबिनेट को हर हफ्ते पानी से पोंछकर साफ करें और महिने में 1-2 बार इसकी अच्छे से साफ करें जिससे धूल की परतें साफ हो जाएंगी.
सफाई के लिए क्या इस्तेमाल करना चाहिए ?
सफाई के लिए आप नींबू का रस, सिरका, बेकिंग सोडा और लिक्विड डिशवॉश का इस्तेमाल करना चाहिए. यह गहरे तेल के दाग और चिकनाई दूर करने के लिए बेहद ही असरदार उपाय है.
कैबिनेट के जिद्दी दाग कैसे दूर करें?
तेल और मसालों के जिद्दी दाग को दूर करने के लिए नींबू का रस, सिरका और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Store Room Cleaning Tips For Diwali: दिवाली से पहले स्टोर रूम को दें नया लुक, इन टिप्स की मदद से करें साफ
यह भी पढ़ें: How To Clean Stair: दिवाली पर घर की सीढ़ियों को नए जैसा चमकदार और साफ करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
यह भी पढ़ें: How To Wash Designer Suit At Home: अब ड्राई क्लीनर पर नहीं होंगे पैसे खर्च, घर पर ऐसे करें अपने सूट की प्रोफेशनल सफाई
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.
