How To Apply Nail Polish: बिना फैलाएं नाखून में लगाएं परफेक्ट नेल पॉलिश, जानें लगाने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

How To Apply Nail Polish: नेल पॉलिश लगाते वक्त आपके भी नेल पेंट इधर-उधर फैल जाते हैं तो इस आर्टिकल से जानें नेल पॉलिश लगाने का सही तरीका.

By Priya Gupta | December 12, 2025 2:41 PM

How To Apply Nail Polish: नेल पॉलिश लगाना ब्यूटी रूटीन के हिस्सों में से एक है. अपने नाखूनों को साफ, खूबसूरत और स्टाइलिश दिखाने के लिए हम कई तरह के सुंदर रंग और ग्लिटर वाले नेल पॉलिश लगाते हैं. कभी-कभी हम जल्दी में नेल पॉलिश लगाते हैं और वह जल्दी खराब और इधर-उधर फैल भी जाती हैं. अगर आप सही तरीके और थोड़ी सी केयर के साथ नेल पॉलिश लगाएंगे, तो आपके नाखून पार्लर जैसी शाइन और फिनिश दे सकते हैं. आज हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप नेल पॉलिश लगाने का सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिसे फॉलो करके आप घर पर ही खूबसूरत और लंबे समय तक टिकने वाली नेल पॉलिश लगा सकते हैं. 

परफेक्ट तरीके से नेल पॉलिश कैसे लगाएं? (How to Apply Nail Polish in Hindi)

नाखून साफ करें 

नेल पॉलिश लगाने से पहले नाखूनों की सफाई करना बहुत जरूरी है. सबसे पहले आप नाखून को अच्छी तरह पानी से धो लें. इसके बाद कॉटन पैड से नेल पॉलिश रिमूवर लगाकर नाखूनों को साफ करें

नाखूनों की शेप बनाएं 

नेल कटर की मदद से आप नाखूनों को ट्रिम करें. आप अपने पसंद के शेप बना सकते हैं जैसे ओवल, स्क्वेयर और राउंड. 

बेस कोट लगाएं 

इसके बाद नेल पॉलिश लगाने से पहले बेस कोट लगाना भी जरूरी है. इसके लिए आप बेस कोट को बहुत पतली परत में लगाएं और लगभग 1 मिनट तक सूखने दें. 

नेल पॉलिश लगाएं

सबसे पहले ब्रश से नाखून के ऊपर पतली लेयर लगाएं. इसके बाद इसे 1 मिनट हो जाने के बाद आप दूसरी लेयर लगाएं, जिससे रंग और भी गहरा और सुंदर दिखें. 

लास्ट में टॉप कोट लगाएं

अब आप नेल पॉलिश के ऊपर से टॉप कोट लगाएं. इससे नेल पॉलिश में शाइन आती है और ज्यादा दिन तक टिकती भी है. अब अपने नाखूनों को जल्दी-जल्दी न हिलाएं और उन्हें 4–5 मिनट तक सूखने दें.  

यह भी पढ़ें: How To Apply Oil On Hair Properly: जैसे-तैसे नहीं, जानें बालों में तेल लगाने का सही तरीका

यह भी पढ़ें: How To Apply Mehndi On Hair: हेयर डाई से बनाएं दूरी, आजमाएं दादी-नानी का देसी मेहंदी लगाने का नुस्खा

Disclaimer:इस लेख में दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से चिकित्सा सलाह (Medical Advice) का विकल्प नहीं है. बालों या त्वचा से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर या डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह अवश्य लें. किसी भी घरेलू नुस्खे को अपनाने से पहले अपनी सुविधा और एलर्जी की स्थिति को ध्यान में रखें.