profilePicture

अगर आप कर रहे हैं सच्चे प्यार की तलाश, तो ना करें ये गलतियां, ऐसे मिलेगी ट्रू लव

आप अपने आस पास या परिचितों के बारे में सुनते ही होंगे कि उन्हें सच्चा प्यार नहीं मिल पा रहा या तो उनका ब्रेक अप हो रहा है. हर किसी के लिए जीवन साथी ढूंढना अनिवार्य या आवश्यक नहीं है, लेकिन जिन लोगों को पार्टनर की खोज में परेशानी हो रही है, उनके लिए हम टिप्स लेकर आए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2022 8:44 PM
an image

सच्चे प्यार की तलाश हर इंसान को होती है. भाग दौड़ भरी इस जिंदगी में जहां कई प्रेम कहानियां सफल होती दिख रही हैं तो कई लोगों की लव स्टोरी खत्म होती दिख रही है. आप भी अपने आस पास या परिचितों के बारे में सुनते ही होंगे कि उन्हें सच्चा प्यार नहीं मिल पा रहा या तो उनका ब्रेक अप हो रहा है.

क्यों होता है प्यार

प्यार आमतौर पर पांच वजहों से होता है- रूप, व्यवहार, गुण, साथ और शारीरिक जरूरत. ये सभी कारण सुखदायी होते हैं. एक सुंदर चेहरा या शरीर आंखों को सुख देते हैं. अच्छे व्यवहार के कारण भी कोई एक या कई लोग आपको प्यारे लग सकते हैं. साथ रहने से भी आत्मीयता का जन्म होता है. गुण की वजह से भी प्यार हो सकता है, बशर्ते आपको उस गुण की कद्र करनी आती हो. शारीरिक जरूरत के कारण होने वाले आकर्षण से भी प्यार होता है.

डेटिंग को लेकर लोगों का है ये ख्याल

एक अध्ययन से पता चलता है कि जो लोग सोचते हैं कि किसको डेट करना है और किसके साथ संबंध बनाना है, वो असल जिंदगी में प्रेम को लेकर उनका एक्टिव नहीं हैं. इतना ही नहीं, उनमें से कई ऐसे रिश्ते में रहते हैं जो बहुत पहले खत्म हो जाना चाहिए था. एक बड़ा प्रतिशत, लगभग 75% लोग, ऐसे लोगों को ढूंढना मुश्किल पाते हैं, जो उन्हें लगता है कि उनके मानदंडों को पूरा करते हैं. हर किसी के लिए जीवन साथी ढूंढना अनिवार्य या आवश्यक नहीं है, लेकिन जिन लोगों इसमें परेशानी हो रही है, उनके लिए हम लाएं हैं वैसी टिप्स जिन्हें जानकर वो ये पता लगा लेंगे कि वो प्रेम की खोज में क्या गलती कर रहे हैं

अपने आप को बदले नहीं, आप जैसे हैं वैसे ही पेश आएं

अक्सर, लोग अपनी डेट्स या पार्टनर्स के बहकावे में आ जाते हैं और उन चीजों को पसंद करने का दिखावा करते हैं जिन्हें वो पहले पसंद नहीं करते थे. एक सफल रिश्ता बनाने के लिए, आप जैसे हैं वैसे ही खुद को स्वीकारने की जरुरत है, दूसरों को क्या पसंद है या उनके कहने पर खुद को ना बदलें. सबसे जरुरी बात आप कौन हैं, इसके लिए शर्मिंदा न हों, और दूसरे व्यक्ति की रुचियों और आदतों को प्रतिबिंबित करने का प्रयास न करें.

अपने स्टैंडर्ड्स को मेंटेंन करें

अगर आप किसी के साथ रिलेशनशिप में जाते हैं तो अपने स्टैंडर्ड्स को मेंटेंन करें. किसी भी रिश्ते में ज्यादा समझौता करने से उस रिश्ते के जीवन में जान नहीं रहती. आप अपने मानकों को इतना ऊंचा ना रखें की कोई भी उन तक पहुंच ना सके.

अपनी फिलिंग्स को ना छुपाएं

अगर आपने किसी के साथ कैजुअल रिलेशन शुरु किया है तो अपने फीलिंग्स को ना छुपाएं. आप अपनी भावनाओं को छुपाकर खुद को प्रताड़ित करने के बजाय इसे लोगों को बताएं, क्या पता उनकी सोच भी आपसे मिलती हो.

अपने साथी की पसंद का सम्मान करें

एक रिलेशनशिप में ये जरुरी है कि आप अपने साथी का सम्मान करें. आपको उनकी नौकरी या फिर किसी और पसंदीदा चीज का मजाक नहीं मनाना चाहिए. पर बात नहीं करनी चाहिए. इस प्रकार का व्यवहार अपमानजनक और नियंत्रित करने वाला है और सम्मानजनक नहीं है.

संबंधित खबर

डायबिटीज वालों का फेवरेट नाश्ता! बिना मैदे की साबूदाना कचौड़ी, जिसे खाकर सब हो जाएंगे दीवाने

स्लीप एपनिया और खर्राटों की छुट्टी, बस कर लें ये एक काम, साइंस ने कर दिया प्रूफ

Dog Secrets: दिल की धड़कन और आपकी मूड तक पढ़ लेते हैं कुत्ते! साइंस ने खोला राज, जानें कैसे

Soya Oats Tikki Recipe: सुबह का पावरफुल और एनर्जेटिक स्टार्ट, 10 मिनट में बनाएं टेस्टी एंड ऑयल-फ्री सोया ओट्स टिक्की

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version