Honey and Lemon Face Mask for Skin: शहद और नींबू से करें स्किन केयर और पाएं निखरी त्वचा
Honey and Lemon Face Mask for Skin: साफ और चमकदार स्किन हर किसी की चाहत होती है. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में शहद और नींबू के फेस मास्क लगाने और फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं.
Honey and Lemon Face Mask for Skin: हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन हमेशा साफ और दमकती हुई लगे. ऐसे में त्वचा को नेचुरल तरीके से सुंदर और साफ रखने के लिए शहद और नींबू का फेस मास्क बहुत फायदेमंद है. शहद त्वचा को मॉइस्चराइज करता है, वहीं नींबू चेहरे को ब्राइट और ताजगी बनाए रखने के लिए फायदेमंद होता है. आज हम आपको इस आर्टिकल में घर पर ही चेहरे को रौनक लाने और टैनिंग को दूर करने के लिए शहद और नींबू का फेस मास्क बनाने और उसके फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं.
शहद और नींबू का फेस मास्क बनाने की विधि (Honey & Lemon Face Mask in Hindi)
- इसके लिए आप 1 चम्मच शहद लें, फिर उसमें आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं. इसे अच्छी तरह से मिलाकर एक स्मूद मिश्रण तैयार करें.
शहद और नींबू का फेस मास्क लगाने का तरीका
- इसके लिए आप चेहरे और गर्दन को हल्के गुनगुने पानी से धोकर साफ करें. फिर तैयार हुए मास्क को धीरे-धीरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इसे 10–15 मिनट तक छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें.
यह भी पढ़ें: Homemade Face Mask For Glowing Skin: घर बैठे पाएं सैलून जैसा निखार, इस तरह बनाएं DIY फेस मास्क
यह भी पढ़ें: Beauty Tips: काजल फैलने से हो रहा है चेहरा काला? तो आज ही अपनाएं ये ट्रिक्स
शहद और नींबू का फेस मास्क लगाने के फायदे (Benefits of Honey & Lemon Face Mask in Hindi)
- शहद त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करता है और उसे मुलायम बनाने में मदद करता है. नींबू त्वचा को ब्राइट और फ्रेश बनाता है. यह मास्क पूरी तरह नेचुरल और केमिकल फ्री होने की वजह से स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है.
- शहद में एंटी बैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण भी पाए जाते हैं, जो त्वचा को साफ और स्वस्थ रखने में मदद करते हैं. नींबू में पाए जाने वाले विटामिन C त्वचा को ब्राइट बनाता है, जिससे चेहरे का रंग निखरता है.
- इस मास्क को रोजाना हफ्ते में 3-4 इस्तेमाल करने से स्किन के दाग-धब्बे और पिगमेंटेशन कम होते हैं. साथ ही, चेहरे की टैनिंग भी दूर होती हैं.
यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: चेहरे पर बर्फ लगाने से मिलते हैं ये जबरदस्त फायदे
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.
