Homemade Chana Sattu: बिना किसी मिलावाट के घर पर बनाएं एकदम शुद्ध चने का सत्तू, मार्केट से पैकेट लाना जाएंगे भूल

Homemade Chana Sattu: अब मार्केट से सत्तू के पैकेट लाना छोड़िए, इस आर्टिकल में आज हम आपको घर पर सत्तू बनाने के बारे में बताएंगे, जिसे आप कम समय में आसानी से तैयार कर सकते हैं.

By Priya Gupta | September 29, 2025 11:09 AM

Homemade Chana Sattu: आज के समय में जब भी हम मार्केट जाते हैं, तो तरह–तरह के पैकेज्ड ड्रिंक और पाउडर देखते ही ले लेते है. लेकिन क्या आप जानते हैं इनमें ज्यादातर प्रोडक्ट्स प्रिजरवेटिव, आर्टिफिशियल फ्लेवर और केमिकल्स से भरें होते हैं? जो हमारी सेहत को बहुत नुकसान पहुंचा सकते है. ऐसे में अगर हम अपने घर पर ही हेल्दी और एनर्जी से भरपूर ड्रिंक तैयार करना चाहते है, तो आज हम आपको इस लेख में होममेड सत्तू घर पर बनाने के बारे में बताएंगे. आइए जानते हैं इसकी आसान रेसिपी. 

चने का सत्तू बनाने के लिए सामग्री 

  • काला चना – 500 ग्राम
  • नमक या जीरा पाउडर – (अगर आप चाहते है)

यह भी पढ़ें: Masala Peanuts: चाय के साथ अब हर शाम होगी मजेदार, मिनटों में बनाएं टेस्टी मसाला मूंगफली

यह भी पढ़ें: Sabudana Ke Pakode: बेसन नहीं, इस बार बारिश में ट्राई करें साबूदाने के पकौड़े

यह भी पढ़ें: Bread Ki Barfi Recipe: जब मेहमान हो सामने और घर में ना हो मिठाई, तो बनाएं झटपट ब्रेड की बर्फी

चने का सत्तू बनाने की विधि 

  • सबसे पहले काले चने को अच्छे से साफ कर लें. 
  • अब इसे कढ़ाई या पैन में हल्की आंच पर भूनें. इसे भूनते समय लगातार चलाते रहें, जिससे ये जले नहीं. 
  • जब चने अच्छी तरह से भुन जाएं और हल्की खुशबू आने लगे, तो ठंडा होने दें. 
  • ठंडा होने के बाद, भुने हुए चनों को मिक्सर ग्राइंडर में डालकर बारीक पीस लें. तैयार हुए पाउडर को छन्नी से छान लें. 
  • अब तैयार है आपका बिना किसी मिलावट से बना होममेड चना सत्तू. 

यह भी पढ़ें: Roasted Chana: बिना तेल घर पर आसानी से बनाएं हेल्दी चना स्नैक्स

यह भी पढ़ें: Upma Recipe: रोटी खा खाकर हो गए हैं बोर, तो मिनटों में तैयार करें टेस्टी उपमा, ये है आसान विधि

यह भी पढ़ें: Gulab Jamun: अब बाजार जाने की जरूरत नहीं, घर पर बनाएं मिल्क पाउडर से टेस्टी गुलाब जामुन