Homemade Jeera Powder: अब घर पर बनाएं होममेड जीरा पाउडर, पैसा और समय दोनों की करें बचत

Homemade Jeera Powder: जीरा का इस्तेमाल हर खाने में स्वाद बढ़ाने के लिए होता है. लेकिन क्या आपको पता है कि मार्केट में मिलने वाले जीरा पाउडर को छोड़, अब घर पर ही आसानी से होममेड जीरा पाउडर बना सकते हैं. चलिए आपको बताते है इसे बनाने का तरीका.

By Priya Gupta | October 8, 2025 12:36 PM

Homemade Jeera Powder: मसाले हर तरह की डिश का स्वाद बढ़ा देते हैं. हम रोजमर्रा की जरूरत के लिए कई तरह के मसाला पाउडर बाजार से खरीदते हैं, जैसे कि जीरा, धनिया, हल्दी और काली मिर्च का पाउडर. बाजार से खरीदे गए मसाले न सिर्फ महंगे होते हैं, बल्कि इनमें केमिकल और रंगों की मिलावट भी हो सकती हैं. इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर पर ही आसान तरीके से शुद्ध जीरा पाउडर बना सकते हैं. इससे आप बाजार से लाने वाले मसालों के पैसे बचा सकते हैं, साथ ही खाने में पूरी तरह से होममेड स्वाद का आनंद ले सकते हैं.  

घर पर जीरा पाउडर कैसे बनाएं?

सामग्री 
साबुत जीरा – 500 ग्राम 

विधि 
सबसे पहले जीरा को अच्छे से धोकर साफ कर लें. इसे तेज धूप में सुखाएं. जीरा जब अच्छे से सुख जाए तब इसे एक कढ़ाई में हल्का भूने. 

अब मिक्सर जार में इसे आप डालकर अच्छे से ग्राइन्ड कर लें. तैयार हुए पाउडर को छननी से छान लें. फिर इसे एयरटाइट डब्बे में रखकर स्टोर करें. 

यह भी पढ़ें- Homemade Protein Powder: बाजार के महंगे प्रोडक्ट्स की नहीं पड़ेगी जरूरत, बॉडी को मजबूत रखेगा ये देसी प्रोटीन पाउडर 

यह भी पढ़ें- Banana Chips: बाजार के चिप्स को भूल, घर में बनाएं क्रिस्पी कच्चे केले के चिप्स

यह भी पढ़ें- Pumpkin Flower Pakoda: चाय के साथ आलू के नहीं, खाएं कद्दू के फूलों के कुरकुरे पकौड़े, जानिए विधि

घर पर जीरा पाउडर में कितना टाइम लगता है?

जीरा पाउडर को सूखने में थोड़ा टाइम लगता है. इसके बाद के प्रोसेस में आपको 20-30 मिनट का टाइम लगेगा और फिर होममेड जीरा पाउडर बनकर तैयार हो जाएगा.  

यह भी पढ़ें: Homemade Chana Sattu: बिना किसी मिलावाट के घर पर बनाएं एकदम शुद्ध चने का सत्तू, मार्केट से पैकेट लाना जाएंगे भूल

यह भी पढ़ें: Masala Peanuts: चाय के साथ अब हर शाम होगी मजेदार, मिनटों में बनाएं टेस्टी मसाला मूंगफली

यह भी पढ़ें: Gulab Jamun: अब बाजार जाने की जरूरत नहीं, घर पर बनाएं मिल्क पाउडर से टेस्टी गुलाब जामुन