Homemade Dry Fruits Chocolate For Kids: घर पर बनाएं टेस्टी और हेल्दी ड्राई फ्रूट्स चॉकलेट, बच्चों को आएगा खूब पसंद
Homemade Dry Fruits Chocolate For Kids: क्या आपके भी बच्चे नहीं खाते हैं ड्राई फ्रूट्स? तो अब बनाएं उनके लिए होममेड ड्राई फ्रूट्स चॉकलेट. इसे खाते ही बच्चे भी कहेंगे वाह क्या बनाया है.
Homemade Dry Fruits Chocolate For Kids: बच्चे काजू, किशमिश और भी कई सारे ड्राई फ्रूट्स खाने में बहुत नखरा करते हैं. जब बात आती है चॉकलेट खाने कि तो हर बच्चा खुशी से झूम उठता है. ऐसे में अगर आप भी बच्चों को आसानी से ड्राई फ्रूट्स खिलाना चाहते हैं तो घर पर बनाएं होममेड ड्राई फ्रूट्स चॉकलेट. इस चॉकलेट की रेसिपी में आप आसानी से बच्चों को ड्राई फ्रूट्स मिलाकर खिला सकते हैं. घर पर बना ड्राई फ्रूट्स चॉकलेट खाकर बच्चे भी बाहर के चॉकलेट भूल, घर का बना चॉकलेट खाने की जिद करेंगे. तो आइए बताते हैं आपको घर पर बच्चों के लिए होममेड ड्राई फ्रूट्स चॉकलेट बनाने की विधि.
होममेड ड्राई फ्रूट्स चॉकलेट बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए?
- डार्क चॉकलेट – 200 ग्राम
- बटर – 1 चम्मच
- बादाम – 10-12
- काजू – 10-12
- पिस्ता – 10-12
- किशमिश – 1 चम्मच
- अखरोट – 4-5 टुकड़े
यह भी पढ़ें: Children’s Day Special Chocolate Cake: बाल दिवस पर बनाएं बच्चों का फेवरेट चॉकलेट केक, बिना ओवन के भी बनेगा सॉफ्ट
यह भी पढ़ें: Bread Pizza Recipe For Kids: बच्चे खाएंगे बड़े चाव से, इस तरह बनाएं रंग-बिरंगी सब्जी डालकर ब्रेड पिज्जा
यह भी पढ़ें: Children’s Day Gift Idea: बाल दिवस पर बच्चों को दें प्यार से बने ये 5 हैंडमेड गिफ्ट्स, देखकर खिल उठेगा उनका चेहरा
होममेड ड्राई फ्रूट्स चॉकलेट बनाने की विधि क्या है?
- बच्चों के लिए घर पर चॉकलेट बनाने के लिए सबसे पहले सभी ड्राई फ्रूट्स को हल्का काट लें. फिर इसे थोड़ा ड्राई रोस्ट कर लें.
- अब एक पैन में पानी गरम करें. इसके ऊपर एक कटोरी रखें और उसमें चॉकलेट डालकर धीरे-धीरे हिलाते रहें. जब चॉकलेट पूरी तरह पिघल जाए तब उसमें 1 चम्मच बटर डालकर मिक्स करें.
- इसके बाद पिघली हुई चॉकलेट में रोस्ट किए हुए ड्राई फ्रूट्स डालकर मिक्स करें. फिर इस मिश्रण को चॉकलेट मोल्ड या सिलिकॉन मोल्ड में डालें और फ्रिज में 30-45 मिनट तक रखकर अच्छे से सेट होने दें.
- चॉकलेट अच्छे से सेट हो जाने के बाद इसे बच्चों को खिलाएं.
यह भी पढ़ें: Bread Ki Barfi Recipe: जब मेहमान हो सामने और घर में ना हो मिठाई, तो बनाएं झटपट ब्रेड की बर्फी
