Homemade DIY Brown Hair Colour: महंगे हेयर कलर छोड़िए, इस तरह से बनाइए बालों के लिए DIY होममेड ब्राउन कलर 

Homemade DIY Brown Hair Colour: आज हम आपको बिना ज्यादा पैसा खर्च किए बालों के लिए होममेड DIY हेयर कलर बनाने के बारे में बताएंगे.

By Priya Gupta | October 26, 2025 11:45 AM

Homemade DIY Brown Hair Colour: क्या आप अपने बालों को नेचुरल कलर देना चाहते हैं, वो भी बिना केमिकल और महंगे प्रोडक्ट इस्तेमाल किए? तो आज हम आपको इस आर्टिकल में घर पर होममेड DIY हेयर कलर बनाने के बारे में बताएंगे. घर पर बने इस नेचुरल कलर से आपके बाल शाइनी और मजबूत भी होते हैं. आइए जानते हैं बिना ज्यादा पैसा खर्च किए घर पर आसानी से बालों के लिए ब्राउन कलर बनाने का आसान तरीका.

ब्राउन हेयर कलर बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

  • मेंहदी (Henna Powder) – 3-4 चम्मच 
  • कॉफी पाउडर (Coffee Powder) – 1-2 चम्मच 
  • काली चाय (Black Tea) – 1 कप
  • आंवला पाउडर (Amla Powder) – 1 चम्मच 
  • नींबू का रस (Lemon Juice) – 1 चम्मच 
  • नारियल तेल या दही (Coconut Oil or Curd) – 1 चम्मच 
  • पानी – जरूरत अनुसार

ब्राउन हेयर कलर कैसे बनाएं? 

  • होममेड हेयर कलर बनाने के लिए सबसे पहले एक कप पानी में काली चाय या कॉफी डालकर 5 मिनट उबालें, फिर ठंडा करें. 
  • अब एक बाउल में मेंहदी, आंवला और कॉफी पाउडर मिलाएं, इसे धीरे-धीरे ठंडी हुई चाय का पानी डालते हुए गाढ़ा पेस्ट तैयार करें. 
  • अब इसमें नींबू का रस और नारियल तेल/दही डालें. तैयार हुए इस पेस्ट को ढककर 6–8 घंटे या रात भर रख दें. 

यह भी पढ़ें: Beauty Tips: काजल फैलने से हो रहा है चेहरा काला? तो आज ही अपनाएं ये ट्रिक्स

यह भी पढ़ें: Hair Care Tips: बालों का झड़ना रोकने के लिए अपनाएं ये कारगर उपाय, मिलेंगे फायदे 

कलर को बालों पर कैसे लगाएं?

इसे लगाने के लिए सबसे पहले बालों को हल्का गीला कर लें, फिर इसे ब्रश या हाथ से अपने बालों पर लगाएं, सभी बालों को अच्छे से कवर कर ले और इसे 2 घंटे के लिए रहने दें. जब बाल सुख जाए और रंग अच्छे से सेट हो जाए तो पानी से बालों को धो लें, अगले दिन आप शैम्पू करें इससे बालों में कलर अच्छा आता है. 

यह भी पढ़ें: Homemade Face Mask For Glowing Skin: घर बैठे पाएं सैलून जैसा निखार, इस तरह बनाएं DIY फेस मास्क 

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से चिकित्सा सलाह (Medical Advice) का विकल्प नहीं है. बालों या त्वचा से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर या डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह अवश्य लें. किसी भी घरेलू नुस्खे को अपनाने से पहले अपनी सुविधा और एलर्जी की स्थिति को ध्यान में रखें.