Homemade Dhaniya Powder: पैकेट मसालों को भूल जाएंगे, अगर बना लिया ये होममेड धनिया पाउडर
Homemade Dhaniya Powder: सब्जी बनाने में मसाला जरूर इस्तेमाल होता है. जीरा पाउडर हो या धनिया पाउडर, किसी भी मसालों के बिना सब्जी का स्वाद कम लगने लगता है. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में होममेड धनिया पाउडर बनाने के बारे में बताएंगे.
Homemade Dhaniya Powder: आजकल बाजार में मिलने वाले पैकेट मसालों में अक्सर मिलावट पाई जाती है. इनमें कई बार धूल-मिट्टी, पाउडर से भरे केमिकल मिला दिए जाते हैं, जिससे मसालों का असली स्वाद और खुशबू खो जाता है, इससे हमारे सेहत को नुकसान भी पहुंच सकता है. ऐसे में कभी आपने भी महसूस किया होगा कि घर का बना मसाला खाने में जितना स्वाद और ताजगी लाता है, उतना पैकेट मसालों में कभी नहीं आता. ऐसे में अगर आप मार्केट की मिलावट पाउडर से बचना चाहते हैं, तो घर पर इस आर्टिकल में बताई गई स्टेप-बॉय-स्टेप रेसिपी से होममेड धनिया पाउडर बना सकते हैं. ये बाजार से खरीदे गए पैकेट पाउडर से काफी सस्ता भी पड़ता है. चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका.
होममेड धनिया पाउडर रेसिपी
सामग्री
- साबुत धनिया (Coriander Seeds) – 250 ग्राम
यह भी पढ़ें: Rumali Roti: मुगलई स्वाद अब घर पर, बनाएं होटल जैसी पतली और नरम रुमाली रोटी
यह भी पढ़ें: Peanuts Makhana Snacks: शाम की चाय का परफेक्ट साथी, मिनटों में तैयार करें ये स्पेशल स्नैक्स
यह भी पढ़ें- Cake Recipe: बिना ओवन कुकर में बनाएं बच्चों का फेवरेट ओरियो केक, जानें रेसिपी
विधि
- सबसे पहले साबुत धनिया को पानी में धोकर अच्छे से साफ कर लें, अच्छे से इसमें से कचरा और धूल-मिट्टी निकाल लें.
- इसके बाद इसे धूप में सूखने के लिए छोड़ दें.
- इसके बाद अब गैस पर कढ़ाही गरम करें और उसमें धनिया डालकर धीमी आंच पर 10 मिनट के लिए भूनें.
- इस टाइम ध्यान रखें कि धनिया जले नहीं, बस हल्की-हल्की खुशबू आने लगे.
- इसके बाद अब भुने हुए धनिया को प्लेट में निकाल लें और पूरी तरह ठंडा होने दें.
- फिर इसे मिक्सर-ग्राइंडर में डालकर बारीक पाउडर बना लें.
- अब तैयार है आपका होममेड धनिया पाउडर, इसे एयरटाइट डिब्बे में भरकर रखें और 2-4 महीने स्टोर करें.
यह भी पढ़ें- Mushroom Recipe: बारिश के मौसम में बनाएं गरमागरम क्रिस्पी मशरूम पकौड़ा
यह भी पढ़ें- Namkeen Recipe: बाजार से नहीं… अब घर पर बनाएं मूंग दाल नमकीन, जानें आसान विधि
यह भी पढ़ें- Broccoli Recipe: हेल्दी भी, टेस्टी भी! बच्चों और बड़ों के लिए मिनटों में बनाएं ब्रोकली फ्राई
