Methi Mathri Recipe: इस आसान रेसिपी से घर पर फटाफट बनाएं खास टेस्ट वाली क्रंची मेथी मठरी
Methi Mathri Recipe: कुछ क्रंची खाने का दिल करे तो मेथी मठरी बेस्ट ऑप्शन है. इसे आप बहुत कम समय में फटाफट बना सकते हैं. इसे घर पर बनाने का तरीका आपको हम यहां बताते हैं.
Methi Mathri Recipe: क्रंची मेथी मठरी का स्वाद आपने अब तक नहीं चखा होगा. क्यों न एक बार इसे ट्राई करके देखा जाए. मेथी मठरी की खासियत यह है कि इसे बनाने में समय बहुत कम लगता है और इसे आप लंबे समय तक रखकर खा सकते हैं. इसे आप चाहें तो कहीं घूमने जाते वक्त लेकर जा सकते हैं या चाय के साथ भी खा सकते हैं. चलिए आपको इसे बनाने की आसान रेसिपी बताते हैं.
मेथी मठरी बनाने की सामग्री
- मेथी पत्ता
- अजवाइन
- नमक
- हींग
- लहसुन
- हरी मिर्च
- तेल
- सूजी
- मैदा
- बेकिंग सोडा
इसे भी पढ़ें: Chilli Garlic Potato Recipe: चाय का मजा बढ़ाने के लिए चिली गार्लिक पोटैटो है बेस्ट ऑप्शन, कुछ मिनटों में हो जाएगा तैयार
मेथी मठरी बनाने की विधि
- इसे बनाने के लिए आप पहले मेथी के पत्ते को काटकर रख लें.
- फिर इसे आप थोड़ा धूप में सूखा लें.
- अब आप मैदा लेकर इसमें थोड़ा सा सूजी मिला लें.
- इसके बाद आप एक पैन में हींग, अजवाइन, बारीक कटी लहसुन और हरी मिर्च को पका लें.
- अब इसमें आप तेल डाल लें, नमक और मेथी के पत्ते डाल लें. साथ ही इसमें हल्का सा बेकिंग सोडा भी मिला दें.
- अब आप इन सबको मिलाकर गुनगुने पानी से मठरी का आटा तैयार कर लें.
- मठरी के आटे को थोड़ा कड़क ही रखें.
- अब आप छोटी-छोटी लोई बनाकर और उसकी मठरी बना लें.
- इसके बाद अब आप एक कड़ाही में तेल डाल कर गर्म करें और इसमें मठरी को तल लें.
इसे भी पढ़ें: Onion Puff Pastry: शाम की चाय के साथ लें अनियन पफ पेस्ट्री का आनंद, पलक झपकते ही हो जाएगा तैयार
इसे भी पढ़ें: Masala Khakhra Recipe: स्नैक्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है मसाला खाखरा, बहुत सिंपल है बनाने की रेसिपी
