Health Tips: गेंहू के आटे की नहीं बल्कि इन रोटियों का सेवन आपके लिए है ज्यादा फायदेमंद, ट्राई करें और खुद महसूस करें सेहत में बदलाव
Health Tips: अगर आप सिर्फ गेंहू की रोटियां खाते हैं यह सोचकर कि इससे ज्यादा हेल्दी रोटी और कोई नहीं है तो शायद आप गलत हैं. आज हम आपको गेंहू के अलावा कुछ ऐसे अनाजों की रोटियों के बारे में बताने जा रहे है जो आपकी सेहत के लिए गेंहू की रोटियों से भी ज्यादा फायदेमंद साबित होते हैं.
Health Tips: हमारे घरों में अक्सर गेंहू के आटे से बनी रोटियां ही खायी जाती है. यह एक मुख्य कारण है कि हमारे दिमाग में एक तरह से बैठ जाता है कि गेंहू के आटे से बनी रोटियां ही हमारे सेहत के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद होते हैं. अगर आपकी भी यही सोच है तो आज की यह आर्टिकल शायद आपको थिंकिंग को बदल सकता है. आज हम आपको कुछ ऐसी रोटियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका सेवन आपके लिए गेंहू के आटे से बनी रोटियों से भी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है. जब आप नियमित तौर पर इन रोटियों का सेवन करते हैं तो आपको कुछ ही समय में अपनी सेहत में होते बदलाव महसूस होने लगते हैं. तो चलिए इन रोटियों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
रागी की रोटी के फायदे
रागी की रोटियों की अगर बात करें तो इनमें आपको भरपूर मात्रा में कैल्शियम, आयरन और फाइबर मिलता है. यह एक मुख्य कारण है कि जब आप इनका सेवन नियमित तौर पर करना शुरू करते हैं तो आपकी हड्डियां मजबूत होती हैं और ब्लड शुगर लेवल्स भी कंट्रोल में रहता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अगर आपका डाइजेशन कमजोर है या फिर आप किडनी से जुड़ी किसी प्रॉब्लम से जूझ रहें हैं तो आपको रागी से बनी रोटियों का सेवन करने से बचना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Fatty Liver Symptoms: कहीं आपको भी तो नहीं फैटी लिवर की प्रॉब्लम? चेहरे पर दिखने वाले इन बदलावों से लगाएं पता
यह भी पढ़ें: Health Tips: क्या होगा जब आप हर सुबह दूध में केला मिलाकर करने लगेंगे सेवन? जान लें चौंकाने वाले फायदे
बाजरे की रोटियों के जानें फायदे
बाजरे के बारे में अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें इसमें मैग्नीशियम, आयरन और फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है. बाजरे की रोटी के नियमित सेवन से आपका हार्ट हेल्दी रहता है. आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि अगर आपको थायरॉइड की प्रॉब्लम है तो आपको इसका सेवन करने से बचना चाहिए.
ज्वार की रोटियों का करें सेवन
अगर आप ग्लूटन-फ्री चीजें खाना पसंद करते हैं तो ज्वार की रोटियां आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकती हैं. इसके रेगुलर सेवन से आपका मेटाबोलिज्म बूस्ट होता है और साथ ही आपका ब्लड शुगर लेवल भी कंट्रोल में रहता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार अगर आपको इरिटेबल बाउल सिंड्रोम है तो आपको इसका सेवन करने से बचना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Health Tips: क्यों ब्रेकफास्ट स्किप करना बन सकता है डायबिटीज और मोटापे की बड़ी वजह?
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.
