Teacher’s Day Greeting Card: टीचर्स डे को बनाएं यादगार, ग्रीटिंग कार्ड में लिखें ये प्यारे मैसेज

Happy Teachers Day 2025: हर वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर छात्र अपने शिक्षकों को कार्ड देते हैं. इस आर्टिकल से आप कुछ ग्रीटिंग कार्ड मैसेज को सिलेक्ट कर सकते हैं.

By Sweta Vaidya | September 2, 2025 10:46 AM

Happy Teacher’s Day Greeting Card : हमारे जीवन में टीचर का रोल बेहद ही अहम होता है. एक शिक्षक सिर्फ किताबों का ज्ञान ही नहीं देता बल्कि अच्छे संस्कार, अनुशासन और सही दिशा भी दिखाते हैं. टीचर किसी भी व्यक्ति के जीवन में एक मार्गदर्शक की भूमिका निभाते हैं. हर वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर बच्चे अपने टीचर्स को ग्रीटिंग कार्ड देते हैं. अगर आप भी ग्रीटिंग कार्ड देने की सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल में कुछ ग्रीटिंग कार्ड मेसेज हैं जो आप अपने टीचर को लिखकर दे सकते हैं. तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ मैसेज जिनको आप कार्ड में लिख सकते हैं. 

Teacher’s Day Greeting Card Message

  • किताबें तो सब पढ़ा देते हैं,

मगर प्रेरणा हर कोई नहीं दे पाते हैं

आप वो शिक्षक हैं जिनकी सीख,

जीवनभर हमारे काम आती है

हैपी टीचर्स डे

  • गुरु वो दीपक हैं,

जो ज्ञान की ज्योत जलाते हैं,

अज्ञानता के अंधेरों को मिटाकर,

जीवन को सच्चाई का रास्ता दिखाते हैं

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं.

Happy teachers day
  • गुरु बिना ज्ञान नहीं मिलता,

अंधेरों में कोई प्रकाश नहीं मिलता,

शुक्र है उन शिक्षकों का,

जिनके कारण जीवन को सही रास्ता मिलता

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं. 

  • आप हमारे जीवन की सबसे बड़ी प्रेरणा हैं

आपकी दी हुई शिक्षा हमें हमेशा सही राह पर चलना सिखाती है

शिक्षक दिवस पर आपको शत्-शत् प्रणाम

  • गुरु वह हाथ हैं जो हमें गिरने से बचाते हैं,

और उड़ना सिखाते हैं.

आपका साथ ही हमारी सबसे बड़ी सफलता है.

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें- Teacher Day 2025 पर क्या दें गिफ्ट? जानिए 5 आसान और पॉकेट फ्रेंडली  गिफ्ट  

  • आपने हमें उड़ान दी आसमान छूने की,

हिम्मत दी मुश्किलों से लड़ने की

आपका मार्गदर्शन जीवन का सबसे बड़ा गिफ्ट है. 

हैपी टीचर्स डे 2025.

Happy teachers day
  • आपकी दी हुई सीख हमेशा हमें सही राह दिखाती है,

आपके शब्द हमारे लिए प्रेरणा बन जाते हैं,

हैप्पी टीचर्स डे. 

  • आपकी शिक्षा हमारे लिए अमूल्य खजाना है,

जिसे हम जीवनभर संजोएंगे,

टीचर्स डे की शुभकामनाएं.

  • आपने हमें सपनों को सच करना सिखाया,

मेहनत और ईमानदारी का रास्ता बताया

आप सिर्फ शिक्षक नहीं,

बल्कि हमारे जीवन के असली मार्गदर्शक हैं,

Happy Teacher’s Day.

  • आपने हमें कलम थामना सिखाया,

और जिंदगी में आगे बढ़ना सिखाया,

आपकी दी हुई सीख ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है,

जो हमें हर मुश्किल से लड़ना सिखाती है,

Happy Teacher’s Day!

यह भी पढ़ें- Sabudana Soup: बारिश की शाम का परफेक्ट साथी, घर पर आसानी से बनाएं साबूदाना सूप