Happy New Year 2026 Shayari: नए साल पर अपनों को भेजें दिल छू लेने वाली शायरी
Happy New Year 2026 Shayari: नए साल की शुरुआत करें इन शानदार और दिल छू लेने वाली शायरियों के साथ. यहां देखें दोस्तों, परिवार और पार्टनर के लिए लेटेस्ट न्यू ईयर विशेज और व्हाट्सएप स्टेटस की पूरी लिस्ट.
Happy New Year 2026 Shayari: नया साल लेकर आया है खुशियों प्यार और नई उम्मीदों का संदेश.इस खास पल की शुरुआत अगर अपनों के चेहरे पर मुस्कान के साथ हो तो साल का हर दिन यादगार बन जाता है. ऐसे में इस खास मौके पर हम आपके लिए लाए हैं नये साल का बेहतरीन कलेक्शन. चाहे आपको व्हाट्सएप स्टेटस लगाना हो या दोस्तों को मैसेज करना हो ये दिल को छू लेने वाली शायरियां आपके जज्बातों को खूबसूरती से बयां करेंगी.
- बीते साल को विदा कुछ इस कदर करते हैं,जो नहीं किया अब तक वो अब करते हैं,नया साल खुशियां लेकर आए आपके लिए,बस यही दुआ हम खुदा से बार-बार करते हैं. हैप्पी न्यू ईयर 2026
- पुराना साल सबसे विदा हो रहा है,खुशियों का नया सवेरा हो रहा है,जाम उठाओ और झूम उठो मेरे यार, देखो 2026 का शानदार आगाज हो रहा है. नया साल मुबारक हो दोस्त
- पुराने साल की यादें पीछे छोड़ो,नई खुशियां दिल में जोड़ो, दोस्ती और प्यार के रंगों से भर दो जीवन,Happy New Year 2026 है आपके लिए लाजवाब
- नई सुबह, नई उम्मीदें और नया है साल,इस बार मेहनत से लिखनी है कामयाबी की मिसाल,मायूसियों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना है, 2026 में अब सपनों का आसमान पकड़ना है. शुभ नव वर्ष 2026
- तेरा साथ हो तो हर साल नया सा लगता है,तेरे बिना तो ये जीवन भी अधूरा सा लगता है,दुआ है कि 2026 में भी यूं ही बना रहे हमारा साथ,खुशियों से भरी हो हर सुबह और प्यार भरी हो हर रात. Happy New Year My Love
- नया साल आया है लेकर खुशियां हजार,सपनों की हो पूरी हर मीठी प्यास,खुश रहो आप हमेशा यही है दुआ हमारी, Happy New Year 2026 आपके लिए खास
नया साल, नई शुरुआत,
खुशियों की हो भरपूर सौगात,
सपने पूरे हों आपके सभी,
Happy New Year 2026 की ढेरों शुभकामनाएं
बीते साल की खुशियां रहें यादों में,
दुख दर्द सब रहे पीछे छोड़,
नई उम्मीदें, नई मुस्कान के साथ,
Happy New Year 2026 आपके जीवन में लाए नई रोशनी
Also Read : Happy New Year Wishes 2026: इन शानदार मैसेज और शायरी के साथ अपनों को दें नए साल की बधाई
Also Read : Happy New Year Quotes 2026: इन दिल छू लेने वाले मैसेज और शायरी के साथ अपनों को कहें ‘नया साल मुबारक’
