Happy Navratri Ashtami 2025 Wishes: मां महागौरी करें आपके सभी दुख दूर, परिवार को दें सुख, शांति, समृद्धि और जीवन को भर दें खुशियों से

Happy Navratri Ashtami 2025 Wishes: अष्टमी के दिन मां दुर्गा के आठवें रूप मां महागौरी की पूजा की जाती है. इस दिन सफेद कपड़े पहनना शुभ माना जाता है, क्योंकि यह रंग मां महागौरी को बहुत पसंद है. माना जाता है कि मां महागौरी की पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि और धन की प्राप्ति होती है.

By Prerna | September 29, 2025 7:49 AM

Happy Navratri Ashtami 2025 Wishes: नवरात्रि का पर्व बहुत उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है. अष्टमी के दिन मां दुर्गा के आठवें रूप मां महागौरी की पूजा की जाती है. इस दिन सफेद कपड़े पहनना शुभ माना जाता है, क्योंकि यह रंग मां महागौरी को बहुत पसंद है. माना जाता है कि मां महागौरी की पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि और धन की प्राप्ति होती है. साथ ही, सही तरीके से पूजा करने से मुश्किलें दूर होती हैं और शारीरिक तकलीफों से भी राहत मिलती है. इस खास अवसर पर आप अपने प्रियजनों को अष्टमी की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

नवरात्रि के 8वें दिन भेजे ये संदेश 

मां महागौरी का रूप है निर्मल,
उनकी पूजा से जीवन हो मंगल.
अष्टमी लाए खुशियों की बौछार,
हर घर में हो सुख और अपार.

Durga puja

सफेद आभा से जगमग संसार,
मां महागौरी करें सबका उद्धार.
अष्टमी पर करें हम आराधना,
मिले जीवन में सुख और साधना.

Durga puja wishes

मां महागौरी का दया भरा साथ,
दूर करे जीवन के हर आघात.
अष्टमी का यह पावन त्योहार,
लाए खुशियां बार-बार.

Durga puja

अष्टमी पर मां को करें नमन,
पूरी हों जीवन की हर लगन.
मां महागौरी का शुभ आशीष,
लाए जीवन में नई रौशनी विशेष

Durga puja

यह भी पढ़ें: Shahi Malpua Recipe: घर पर बनाएं एकदम रुई जैसा सॉफ्ट शाही मालपुआ, स्वाद ऐसा की खाने के बाद हर मेहमान करेंगे जमकर तारीफ

यह भी पढ़ें: Navratri Day 7 Wishes In Hindi: मां कालरात्रि की कृपा से आपके जीवन से हर अंधकार हो दूर, नवरात्रि के 7 वें दिन भेजें ये शुभ संदेश