Agrasen Jayanti 2021 Wishes: जिनके हाथ में सोहे तलवार. . .अग्रसेन महाराज की जयंती पर अपनों को भेजें बधाई संदेश

Agrasen Jayanti 2021 Wishes: सूर्यवंशीय महाराजा वल्लभ सेन अश्विन शुक्ल प्रतिपदा को जन्मे इसीलिए इस दिन को अग्रसेन जयंती के रूप में मनाया जाता है. 2021 में महाराजा अग्रसेन जयंती 7 अक्टूबर को मनाई जाएगी. इस मौके पर आप इन संदेशों से बधाई संदेश भेज सकते है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2021 6:14 AM

महाराजा अग्रसेन भगवान श्रीकृष्ण के समकालीन थे. उनका जन्म द्वापर युग के अंत व कलयुग के प्रारंभ में अश्विन शुक्ल प्रतिपदा को हुआ था. इसलिए नवरात्रि के प्रथम दिवस को अग्रसेन महाराज की जयंती के रूप में मनाया जाता हैं. यह पर्व उत्तर प्रदेश व राजस्थान में व्यापारी और अग्रहरी समुदाय द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है. इस मौके पर आप इन संदेशों से बधाई संदेश भेज सकते है

Happy Agrasen Jayanti 2021: माथे पे अग्रोहा का चन्दन मैं लगाने आया हूँ

माथे पे अग्रोहा का चन्दन मैं लगाने आया हूँ

एक परोपकारी राजा का मैं वंदन करने आया हूँ

किया जिसने खुद को समाज को समर्पित

उस महाराज अग्रसेन को मैं नमन करने आया हूँ

अग्रसेन जयंती 2021 की हार्दिक बधाई।

Happy Agrasen Jayanti 2021: जिनके हाथ में सोहे तलवार . . .

जिनके हाथ में सोहे तलवार

दिल शेर का, उनकी करो जयकार

दुश्मन भागे नाम से

सदा हम दूर रहें अज्ञान से

अग्रसेन जयंती 2021 की शुभकामनाएं

Happy Agrasen Jayanti 2021: बाँध पगड़ी सर पर अपने . . .

बाँध पगड़ी सर पर अपने

जब होते महाराजा अग्रसेन तैयार

होकर स्वर घोड़े पर जब चलते

चारों और होती उनकी जय-जयकार

अग्रसेन जयंती 2021 की शुभकामनाएं

Happy Agrasen Jayanti 2021: दूसरों का हित जिनके ह्रदय में बसता . . .

दूसरों का हित जिनके ह्रदय में बसता

उनको जग में कुछ मुश्किल नहीं होता

सबको मिले सुख और शांति अपार

ऐसे हमारे महाराजा अग्रसेन का प्यार .

अग्रसेन जयंती 2021 की शुभकामनाएं

Happy Agrasen Jayanti 2021: नये समाज का निर्माण किया . . .

नये समाज का निर्माण किया

जनक-पिता बनकर आपने

वैश्य जातिका निर्माण किया

आगे बढने का आपने विचार दिया.

अग्रसेन जयंती 2021 की शुभकामनाएं

Happy Agrasen Jayanti 2021: आपने पशु-बली को रोका . . .

आपने पशु-बली को रोका

हर किसी को इसके लिए टोका

परम्परा को आपने झुठलाया

नए, न्यारे समाज को बना डाला

अग्रसेन जयंती 2021 की शुभकामनाएं

Happy Agrasen Jayanti 2021: अग्रसेन जी ने अग्रोहा नगरी बसाई . . .

अग्रसेन जी ने अग्रोहा नगरी बसाई

कलरव करते जीव-जन्तु शोभा मन हर्षाई

उत्तर-दक्षिण, पूर्व-पश्चिम में गौरव छाया

द्वापर युग के अंत में ये महापुरुष आया.

अग्रसेन जयंती 2021 की शुभकामनाएं

Happy Agrasen Jayanti 2021: अग्रसेन के वंशज हैं हम . . .

अग्रसेन के वंशज हैं हम

आगे ही बढ़ते जायेंगे

अग्रसेन की सेवा में हम

सब मिलकर हाथ बटायेंगे

अग्रसेन जयंती 2021 की शुभकामनाएं

Happy Agrasen Jayanti 2021: अग्रसेन जी ने अग्रोहा नगरी बसाई . . .

अग्रसेन जी ने अग्रोहा नगरी बसाई

कलरव करते जीव-जन्तु शोभा मन हर्षाई

उत्तर-दक्षिण, पूर्व-पश्चिम में गौरव छाया

द्वापर युग के अंत में ये महापुरुष आया

अग्रसेन जयंती 2021 की शुभकामनाएं

Happy Agrasen Jayanti 2021: जिसके ह्रदय में दूसरे का हित बसता है . . .

जिसके ह्रदय में दूसरे का हित बसता है,

उनको जगत में कुछ भी दुर्लभ नहीं है

जो अपने जैसा दूसरों को भी सुखी देखने

की कामना रखते है, उनके पास रहने

से विद्या प्राप्त होती है और अज्ञान

का अंधकार दूर होता है

अग्रसेन जयंती 2021 की शुभकामनाएं

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version