Best 40 Ganesh Chaturthi Wishes Quotes: गणेश चतुर्थी पर अपनें प्रियजनों को भेजें ये बेस्ट शुभकामनाएं और कोट्स

Ganesh Chaturthi Best 40 Wishes Quotes: इस गणेश उत्सव पर अपनों को दें खास बधाई. पढ़ें बेहतरीन गणेश चतुर्थी 2025 विशेज और कोट्स, जो हर दिल को छू जाएंगे.

By Pratishtha Pawar | August 26, 2025 8:54 AM

Best 40 Ganesh Chaturthi 2025 Wishes Quotes in Hindi: गणेश चतुर्थी का पर्व हर साल बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है. घरों में, सामूहिक रूप से पंडालों में इस दिन भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना कर भक्तजन उनका पूजन करते हैं और सुख-समृद्धि की कामना करते हैं.

गणपति बप्पा केवल विघ्नहर्ता ही नहीं बल्कि बुद्धि एवं ज्ञान के देवता भी माने जाते हैं. वे प्रथम पूज्य है. इस शुभ अवसर पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रियजनों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं इन संदेशों और कोट्स  भेजकर बधाई दे और सभी के लिए मंगलकामना करें.

पढ़ें इन 20 बेस्ट गणेश चतुर्थी विशेज और 20 गणेश चतुर्थी कोट्स को जिन्हें आप शेयर कर सकते हैं.

Best 40 Ganesh Chaturthi Wishes: गणेश चतुर्थी विसेश इन हिन्दी

Happy ganesh chaturthi 2025
  1. विघ्नहर्ता गणेश आपके जीवन से सारे विघ्न दूर करें और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद दें. Ganesh Chaturthi ki Hardik Shubhkamnaye
  2. गणपति बप्पा मोरया! आपके घर में सदैव सुख-शांति और समृद्धि बनी रहे.
  3. इस गणेश चतुर्थी पर विघ्नहर्ता आपके जीवन से सभी दुख दूर करें. श्री गणेशाय नम:
  4. भगवान गणेश की असीम कृपा से आपका जीवन खुशियों से भर जाए. Happy Ganesh Chaturthi.
  5. श्री सिद्धिविनायक आपके हर कार्य को निर्विघ्न सफल बनाएं. ॐ गं गणपतये नमो नम:
  6. गणपति बप्पा मोरया! आपके घर में हमेशा लक्ष्मी का वास हो.
  7. गणेश चतुर्थी के इस शुभ पर्व पर गणेश जी आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें. है जय गजानान महाराज की.
  8. गणेश जी आपके जीवन को मंगलमय बनाएं. गणपति बप्पा मोरया!
  9. विघ्नहर्ता की कृपा से आपके घर में खुशियों की बरसात हो.
  10. गणेश चतुर्थी पर आपके जीवन में सफलता और तरक्की का आगाज हो. शुभ गणेश चतुर्थी
  11. गणेश जी की आराधना से जीवन में सुख-शांति आए.
  12. गणपती बप्पा आपके परिवार को निरोगी और प्रसन्न रखें. Ganapati Bappa Mourya, Mangal Murti Morya
  13. गणेश जी की कृपा से आपके घर में ऐश्वर्य और प्रेम बना रहे.
  14. गणपति बप्पा मोरया! विघ्नहर्ता हर पल आपकी रक्षा करें.
  15. सद्बुद्धि के देवता भगवान श्री गणेश आपको अपार बुद्धि और ज्ञान प्रदान करें. श्री गणेशाय नम:
  16. बप्पा का आगमन आपके जीवन में ढेरों खुशियां लेके आयें. ॐ श्री गणेशाय नम:
  17. गणेश जी की कृपा से आपके सारे कार्य सफल हों. Happy Ganesh Chaturthi 2025
  18. बप्पा का आशीर्वाद आपके जीवन को ऊंचाइयों तक ले जाए.
  19. श्री सिद्धिविनायक का आशीर्वाद आपके परिवार पर सदैव बना रहे, गणेश जी सदैव आपका मार्गदर्शन करें.
  20. शुभ लाभ और सिद्धि विनायक आपके जीवन को मंगलमय बनाएं. गणपति बप्पा मोरया!

Best 40 Ganesh Chaturthi Quotes | Ganesh Chaturthi Quotes in Hindi : गणेश चतुर्थी कोट्स इन हिन्दी

Lord ganesha idol:
  1. बुद्धि, विवेक और ज्ञान की शुरुआत गणेश से होती है, हर दुख का अंत और हर खुशी की शुरुआत होती हैं.ओम गं गणपतये नमो नमः
    श्री सिद्धी विनायक नमो नमः
    अष्टविनायक नमो नमः
    गणपति बप्पा मोरया!
  2. गणपति आएं घर द्वार,
    लाएं खुशियां बार-बार.
    गणपति बप्पा मोरया!
  3. संकट हरते, सुख बरसाते,
    गणपति सबके काम बनाते.
    शुभ गणेश चतुर्थी
  4. जहां बप्पा का वास है,
    वहीं खुशियों का एहसास है.
    गणेश चतुर्थी की अनंत बधाई
  5. गणेश जी का नाम जो लेता है,
    जीवन में सबकुछ पाता है.
    गणपति बप्पा मोरया!
  6. सिद्धि-विनायक का साथ है,
    तो जीवन में हर सुख आपके पास है.
    शुभ गणेश चतुर्थी
  7. जीवन की मुश्किलें सब आसान हो जाती हैं,
    जब बप्पा घर पधार जाते हैं रौनक या जाती है. गणेशोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं
  8. लड्डू मोदक की खुशबू आई,
    गणपति जी की पूजा है भाई .
  9. हर दुख का अंत हो जाएगा,
    जहां बप्पा का नाम लिया जाएगा.  गणपति बप्पा मोरया
  10. गणेश जी सबका मन हर लेते,
    सच्ची भक्ति का फल दे देते.
    शुभ गणेश चतुर्थी
  11. मंगल मूर्ति आए घर में,
    सुख-समृद्धि बरसाए घर में.
    गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
  12. भक्ति से जो गणेश को बुलाता,
    उसका जीवन संवार जाता.
    श्री गजानन महाराज की जय!
  13. गणेश जी की कृपा से मिले ज्ञान,
    हर घर में बरसे सुख-सम्मान. ॐ श्री गणेशाय नम:
  14. गणेश चतुर्थी का त्योहार आया,
    हर घर ने मोदक से महकाया.
    शुभ गणेश उत्सव!
  15. संकटों से मुक्ति दिलाते हैं गणपति – जीवन को खुशियों से सजाते हैं गणपति
    गणेश चतुर्थी की बधाई.
  16. विघ्नहर्ता गणेश सब संकट है हरते,
    भक्तों के मन में प्रेम है भरते.
    गणपति बप्पा मोरया!
  17. गणेश जी का नाम लो,
    हर पल खुशियों से काम लो.
    Happy Ganesh Chaturthi 2025
  18. मंगल मूर्ति गणेश हमारे,
    भक्तों के दुख को पल में उतारे.
    शुभ गणेश चतुर्थी
  19. जहां गणपति का वास हो,
    वहां हमेशा उल्लास हो.
     गणपति बप्पा मोरया
  20. लड्डू, मोदक, भक्ति अपार,
    गणेश जी करें सबका उद्धार.
    शुभ गणेश चतुर्थी

Ganesh Chaturthi 2025 का यह पावन पर्व केवल धार्मिक अनुष्ठान ही नहीं, बल्कि जीवन में नई ऊर्जा, सकारात्मकता और सफलता की ओर कदम बढ़ाने का अवसर भी है. इस अवसर पर आप इन शुभकामनाओं अपने मित्रों, परिवार और प्रियजनों को भेजकर उनके जीवन में भी खुशियों का संचार कर सकते हैं.

Also Read: Ganesh Chaturthi 2025: 25 मिनट में बिना चीनी वाला मोदक बप्पा को लगाएं भोग, सेहत भी फिट और स्वाद लाजवाब

Also Read: Ganesh Chaturthi 2025: बप्पा को पसंद हैं ये 5 भोग,जानें मोदक से लेकर पूरन पोली तक बनाने की विधि