Friendship Day 2025: दोस्ती को करें सेलिब्रेट खास गिफ्ट्स के साथ, फ्रेंडशिप डे को बनाएं स्पेशल 

Friendship Day 2025: दोस्ती का रिश्ता किसी भी इंसान के लाइफ में खास और अहम होता है. कुछ ही दिनों में फ्रेंडशिप डे आने वाला है. इस खास मौके पर आप अपने दोस्त को कुछ गिफ्ट करने की सोच रहे हैं तो आप इन आइडियाज की मदद ले सकते हैं.

By Sweta Vaidya | July 20, 2025 8:53 AM

Friendship Day 2025: जिंदगी की दौड़ में हम कई लोगों से मिलते हैं जिनमें से कुछ ऐसे रिश्ते बन जाते हैं जो हमारे दिल के बेहद करीब हो जाते हैं. ऐसा ही बेहद करीबी और खास रिश्ता है दोस्ती का. ये एक ऐसा रिश्ता है जो हर मुश्किल में साथ देता है और हर खुशी को दोगुना कर देता है. हर वर्ष फ्रेंडशिप डे को अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है. ये दिन दोस्ती के रिश्ते को सेलिब्रेट करता है. फ्रेंडशिप डे एक सुनहरा मौका होता है अपने दोस्तों को जताने के लिए कि वे हमारे लिए कितने खास हैं. इस दिन को आप यादगार बना सकते हैं एक प्यारा सा गिफ्ट देकर. तो आइए जानते हैं कुछ ईजी और यूनिक गिफ्ट आइडियाज. 

पर्सनलाइज्ड गिफ्ट आइडियाज 

फ्रेंडशिप डे के मौके पर आप अपने दोस्त या दोस्तों को पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स दे सकते हैं. आप पर्सनलाइज्ड फोटो फ्रेम गिफ्ट करें. इसमें उन तस्वीरों को डालें जो आपके खास पलों से जुड़े हो. आप कस्टमाइज मग जिसमें एक यादगार फोटो हो भी गिफ्ट कर सकते हैं. कस्टमाइज कुशन भी एक अच्छा ऑप्शन है. पर्सनलाइज्ड कीचेन भी आप दोस्त को दे सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- Sawan Kurti Design: सावन का रंग और रक्षा बंधन की रौनक, खास मौके पर ट्राई करें ये कुर्ती डिजाइन

DIY (Do-It-Yourself) गिफ्ट्स आइडियाज 

फ्रेंडशिप डे को यादगार और खास बनाने के लिए आप अपने हाथ से कुछ बना कर दे सकते हैं. आप फोटो एलबम में अपने यादगार और खुशियों से भरे पलों को एक जगह पर रखें और इसमें छोटे से नोट को लिखें. आप अपनी बात DIY कार्ड के जरिए भी दोस्त तक पहुंचा सकते हैं. आप घर पर चॉकलेट या केक भी प्रिपेयर कर सकते हैं. 

बुक गिफ्ट करें 

अगर आपके दोस्त बुक लवर्स हैं तो आप उन्हें किताबें दे सकते हैं. ये एक अच्छा ऑप्शन है. बुक के पहले पेज पर एक छोटा सा मैसेज, डेट या कोई कोट लिख सकते हैं. ये एक पर्सनल टच देता है. 

फ्रेंडशिप डे बैंड गिफ्ट करें 

फ्रेंडशिप डे बिना फ्रेंडशिप बैंड के अधूरा सा लगता है. आप इस मौके पर फ्रेंड को फ्रेंडशिप बैंड गिफ्ट करें. ये एक क्लासिक और खास गिफ्ट आइडिया है. 

यह भी पढ़ें: प्यार को हमेशा रखें जवां, इन बातों से बनाएं रिश्ते को गहरा