Foot Mehndi Design 2026:पैरों में लगाए लेटेस्ट और सिंपल मेहंदी डिजाइन
Foot Mehndi Design 2026 : आपके पैरों की बढ़ेगी खूबसूरती जब आप लगाएगी ये नये ट्रेंड की लेटेस्ट और सिंपल मेहंदी डिजाइन.
Foot Mehndi Design 2026: हाथों की मेहंदी के साथ ही पैरों में भी मेहंदी लगाने का एक ट्रेंड चला आ रहा है. फुट मेहंदी डिजाइन 2026 में ऐसे डिजाइन ट्रेंड में हैं जो सिंपल होने के साथ-साथ बेहद स्टाइलिश भी लगते हैं.
कम समय में बनने वाले ये लेटेस्ट मेहंदी डिज़ाइन पैरों को सुंदर और आकर्षक लुक देते हैं.यहां आपको हर मौके के लिए बेहतरीन और सबसे सिंपल मेहंदी डिजाइन मिलेंगी.
मिनिमलिस्ट और बेल डिजाइन : पैरों की मेहंदी में कम भरी हुई डिजाइन सबसे ज्यादा ट्रेंड में है.इसमें उंगलियों पर हल्की मेहंदी और एक पतली बेल जो टखने तक जाती है बनाई जाती है. यह डिजाइन ऑफिस पार्टी छोटे फंक्शन और कैजुअल इवेंट के लिए पसंद की जा रही है.
अरेबिक और मोरक्कन पैटर्न मेहंदी डिजाइन: यह डिजाइन जल्दी बनने वाली और स्टाइलिश मानी जाती है. अरेबिक डिजाइन में बड़े फूल और पत्तियों का इस्तेमाल होता है जो पैरों पर साफ उभरते हैं. यह डिजाइन सगाई और मेहंदी जैसे फंक्शन के लिए परफेक्ट है.
ज्वेलरी मेहंदी डिजाइन: यह डिजाइन देखने में पाजेब या टो-रिंग जैसी लगती है.इसमें टखने के चारों ओर चेन जैसी मेहंदी या उंगली से पैर के बीच तक जुड़ी डिजाइन बनाई जाती है.
इसे संगीत और छोटे पारिवारिक समारोहों में ज्यादा पसंद किया जा रहा है.
Also Read : New Year Special Mehndi Design 2026: पार्टी लुक के लिए 5 मिनट में बनाएं ये 5 ट्रेंडी और ग्लॉसी मेहंदी डिजाइन
Also Read : Mehndi Design: हाथों में रचाए लेटेस्ट और सिम्पल मेहंदी डिजाइन,जो हर फंक्शन के लिए हैं परफेक्ट
Also Read : Latest Mehndi Design 2025: शादी हो या पार्टी,आपके हाथों में चार चांद लगायेंगे लेटेस्ट मेंहदी डिजाइन
