Winter Morning Routine: सर्दियों की सुबह ऐसे करें शुरू, हेल्दी और एनर्जेटिक मॉर्निंग रूटीन के साथ

Winter Morning Routine:इस मौसम में स्वस्थ और एक्टिव रहना उतना ही जरूरी है जितना किसी और मौसम में. सुबह की सही दिनचर्या पूरे दिन की ऊर्जा, मनोदशा और सेहत पर गहरा प्रभाव डालती है. यहां एक आसान और पावरफुल विंटर मॉर्निंग रूटीन दी गई है, जिसे अपनाकर आप अपनी सर्दियों को और भी बेहतर बना सकते हैं.

By Prerna | December 3, 2025 7:23 AM

Winter Morning Routine: सर्दियां अपने साथ ठंडक, सुस्ती और आरामदायक माहौल लेकर आती हैं. लेकिन इस मौसम में स्वस्थ और एक्टिव रहना उतना ही जरूरी है जितना किसी और मौसम में. सुबह की सही दिनचर्या पूरे दिन की ऊर्जा, मनोदशा और सेहत पर गहरा प्रभाव डालती है. यहां एक आसान और पावरफुल विंटर मॉर्निंग रूटीन दी गई है, जिसे अपनाकर आप अपनी सर्दियों को और भी बेहतर बना सकते हैं. अगर आप भी सुबह उठ कर अपने सेहत को दुरुस्त रखना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है. 

गर्म पानी से दिन की शुरुआत

ठंडी सुबह में गर्म पानी पीना शरीर के लिए बेहद फायदेमंद है.

  • यह मेटाबॉलिज़्म बढ़ाता है. 
  • डिटॉक्स में मदद करता है. 
  • इम्यूनिटी को मजबूत बनाता है. 

चाहें तो इसमें नींबू, शहद या अदरक मिलाकर हेल्दी ड्रिंक तैयार कर सकते हैं.

हल्की स्ट्रेचिंग या योग

सर्दियों में शरीर जकड़ जाता है, इसलिए 10–15 मिनट की हल्की स्ट्रेचिंग या योग जरूर करें.

  • सूर्य नमस्कार
  • ताड़ासन
  • भुजंगासन
  • कंधे और गर्दन की स्ट्रेच

ये व्यायाम शरीर में लचीलापन और गर्माहट लाते हैं.

 सूरज की हल्की धूप लें

सर्दियों में विटामिन D की कमी आम होती है.

  • सुबह 10–15 मिनट धूप में बैठें
  • इससे हड्डियां मजबूत होती हैं
  • मूड अच्छा रहता है
  • इम्यून सिस्टम बेहतर होता है

गर्म और पौष्टिक नाश्ता

सर्दियों का नाश्ता हल्का नहीं, बल्कि पौष्टिक होना चाहिए.

  • बाजरा/मिलेट की रोटी या उपमा
  • मूंग दाल का चिल्ला
  • गरम दलिया या ओट्स
  • ड्राई फ्रूट्स के साथ दूध

पौष्टिक नाश्ता पूरे दिन ऊर्जा का स्तर बनाए रखता है.

हर्बल काढ़ा या गरम चाय

सर्दियों में गले और शरीर को गर्म रखना जरूरी है. अदरक, दालचीनी, लौंग और तुलसी वाला काढ़ा या टी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करता है.

यह भी पढ़ें: Ghee for Skin: चेहरे की ड्राईनेस दूर करने के लिए देसी घी से करें ये आसान स्किनकेयर

यह भी पढ़ें: Hair Fall in Winters: सर्दियों में बालों के झड़ने के पीछे हो सकते हैं ये छिपे कारण, जान लें ताकि समय रहते मिल सके हेयरफॉल से छुटकारा

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.