How To Survive Toxic Office: टॉक्सिक ऑफिस से हैं परेशान? जानिए खुद को सुरक्षित रखने के 5 जरूरी तरीके

How To Survive Toxic Office: जब ऑफिस का माहौल नेगेटिव, तनावपूर्ण या टॉक्सिक हो जाता है, तो उसका सीधा असर हमारे मन और व्यवहार पर पड़ता है. लगातार आलोचना, अनावश्यक दबाव, राजनीति और बदले में मिलने वाली कम सराहना किसी भी व्यक्ति को मानसिक रूप से चूर-चूर कर सकती है.

By Prerna | November 19, 2025 8:05 AM

How To Survive Toxic Office: आज के समय में ऑफिस सिर्फ काम करने की जगह नहीं रहा, बल्कि वहीं से हमारी मानसिक सेहत, आत्मविश्वास और प्रोडक्टिविटी तय होती है. लेकिन जब ऑफिस का माहौल नेगेटिव, तनावपूर्ण या टॉक्सिक हो जाता है, तो उसका सीधा असर हमारे मन और व्यवहार पर पड़ता है. लगातार आलोचना, अनावश्यक दबाव, राजनीति और बदले में मिलने वाली कम सराहना किसी भी व्यक्ति को मानसिक रूप से चूर-चूर कर सकती है. ऐसे में जरूरी है कि हम खुद को इस माहौल से बचाने के तरीके जानें, ताकि हम अपनी मानसिक शांति और प्रोफेशनल ग्रोथ दोनों बनाए रख सकें.

ऑफिस का माहौल टॉक्सिक है ये कैसे पहचाने?

अपने ऑफिस में लगातार नेगेटिविटी महसूस करना. अनावश्यक आलोचना होन, काम का गैर-ज़रूरी दबाव, टीम में राजनीति या गुटबाज़ी होते दिखना, खुद को मानसिक रूप से थका हुआ महसूस करना. ये सभी चीजें इशारा है कि आपके ऑफिस का माहौल पूरे तरह से टॉक्सिक हो चुका है. 

टॉक्सिक माहौल में खुद को शांत कैसे करें?

खुद को शांत करने के लिए गहरी सांस, छोटे ब्रेक और माइंडफुलनेस अपनाएं. अपने आस-पास किसी पॉजिटिव लोगों से बातचीत करें. खुद को मानसिक रूप से डिटैच करने का अभ्यास करें. 

ऐसी में खुद की प्रोडक्टिविटी कैसे बनाएं रखें?

प्राथमिकता के अनुसार काम सेट करें. अपने काम के लिए छोटे-छोटे टार्गेट बनाएं, व्याकुलता कम करें और समय-अवरुद्ध अपनाएं. 

क्या टॉक्सिक लोगों से दूरी बना लेनी चाहिए?

हां, बिलकुल उनके साथ सिर्फ प्रोफेशनल बातचीत रखें, उनकी नकारात्मक बातों में न उलझें और उनके साथ सीमाएं तय करें कि वो आपको क्या बोल सकते हैं और आप उनकी किस बात का जवाब दे सकते हैं. 

अगर हालत नियंत्रण से बाहर चला जाए तो क्या करना चाहिए?

ऐसे समय में अपने HR या अपने मैनेजर से बात करें. इसे अल्वा टीम बदलने की कोशिश करें. अगर आपके पूरे ऑफिक्स का माहौल खराब और टॉक्सिक हो गया है तो नए अवसर देखें क्योंकि आपकी मानसिक स्थिति सबसे पहले है. 

यह भी पढ़ें: Shaadi Special Dessert: शादी में मेहमानों को करना है खुश, तो जरूर ट्राई करें ये बेहतरीन डेजर्ट

यह भी पढ़ें: Shaadi Special Mithai: शादी का स्वाद घर पर! जानें 5 क्लासिक मिठाइयां बनाने का आसान तरीका

यह भी पढ़ें: Shaadi Special Snacks: शादी में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले 5 लाजवाब स्नैक्स, जानें आसान रेसिपी