Karwa Chauth Face Pack: करवा चौथ से पहले लगाएं ये 5 होममेड फेस पैक, पाएं चांद सी चमक और बेदाग निखार
Karwa Chauth Face Pack: इस करवा चौथ पार्लर जाने की बजाय घर पर बनाएं आसान होममेड फेस पैक और आसानी से पाएं चांद सी चमक और बेदाग निखार,जानें ग्लोइंग स्किन के लिए बेस्ट नुस्खें.
Karwa Chauth Face Pack: करवा चौथ का त्योहार हर सुहागिन महिला के सिए बेहद खास होता है. इस खास मौके पर हर महिला चाहती है की वो बेहद खूबसूरत और सुंदर दिखें. ऐसे में त्योहार से पहले कई महिलाएं चेहरे पर निखार लाने के लिए तरह-तरह के फेशियल और डिटैन ट्रीटमेंट्स करवाती है. हालांकि कई बार यह केमिकल प्रोडक्टस चेहरे को फायदे से ज्यादा नुकसान पहुंचाते है जिसमें एलेर्जी और इंफेक्शन कॉमन होता है. इसलिए आज हम लेकर आए है कुछ खास लो बजट फेस पैक जिसे घर पर आसानी से तैयार किया जा सकता है. यह कम बजट में चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो और निखार लाने में मदद करता है. आइए जानते हैं करवा चौथ स्पेशल होममेड फेस पैक के बारे में.
डिटैन फेस पैक कैसे करें तैयार? (Karwa Chauth Face Pack)
धूप में जाने से अक्सर चेहरे पर डलनेस और टैन आ जाता है जिसे दूर करने के लिए होममेड डिटैन फेस पैक बना सकते हैं. इसे बनाने के लिए दही और बेसन को सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा आप पपीता और शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं. एक चम्मच पपीता की प्यूरी में शहद और नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इसे 10-15 मिनट तक रखकर ठंडे पानी से धो लें. इसी के साथ दो चम्मच मसूर दाल पाउडर में 3 चम्मच एलोवेरा जेल और टमाटर का रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इसे भी 10-15 मिनट के लिए रखें और चेहरे को ठंडे पाना से धोएं.
ग्लोइंग स्किन के लिए कौन सा फेस पैक लगाएं? (Karwa Chauth Face Pack)
बेदाग और निखरी त्वचा के लिए आप शहद और कॉफी पाउडर का फेस पैक बना सकते हैं. इसके लिए दो चम्मच कॉफी पाउडर, दो चम्मच शहद, एक चम्मच एलोवेरा जेल या कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसे साफ चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद ठंडे पानी से धोएं. इसे लगाने से त्वचा से डेड स्किन सेल्स खत्म होते हैं और टैनिंग कम कर चेहरे पर ग्लो आता है.
चंदन का फेस पैक कैसे बनाएं?
चंदन का पाउडर में कई सारे गुण होते हैं जो चेहरे पर निखार लाने में फायदेमंद होता है. इसके लिए 2 चम्मच चंदन पाउडर में गुलाब जल और कच्चा दूध मिलाकर स्मूद सा पेस्ट बनाकर तैयार कर लें. इसे साफ चेहरे पर लगाने से असर जल्दी दिखेगा.
चावल के आटे से फेस पैक कैसे बनाएं? (Karwa Chauth Face Pack)
चावल के आटे का स्किन केयर में बहुत इस्तेमाल किया जाता है. यह चेहरे को एक्सफोलिएट कर दाग-धब्बे और मुहांसे कम करने में मदद करता है जिससे चेहरा चमकदार दिखता है. चावल का फेस पैक बनाने के लिए 2 चम्मच चावल के आटे में शहद और दही मिलाकर पेस्ट तैयार करें और 15 मिनट के लिए चेहरे पर सूखने के लिए छोड़ें.
एलोवेरा फेस पैक कैसे करें तैयार? (Karwa Chauth Face Pack)
इसे बनाने के लिए 2 चम्मच एलोवेरा जेल, दो चम्मच शहद और नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनटों तक रखकर ठंडे पानी से धोएं.
करवा चौथ पर चेहरे पर ग्लो लाने के लिए कौन सा फेस पैक सबसे अच्छा है?
करवा चौथ पर ग्लो लाने के लिए शहद, कॉफी और एलोवेरा जेल से बना फेस पैक सबसे अच्छा माना जाता है. यह स्किन को इंस्टेंट ब्राइटनेस देता है और टैनिंग कम करता है.
क्या होममेड फेस पैक सभी स्किन टाइप पर सुरक्षित हैं?
हां, अधिकतर नेचुरल फेस पैक सभी स्किन टाइप पर सुरक्षित होते हैं. फिर भी अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो एक बार पैच टेस्ट जरूर करें.
क्या डिटैन फेस पैक से तुरंत असर दिखता है?
हां, दही, बेसन, पपीता और नींबू रस से बने डिटैन फेस पैक से चेहरे की टैनिंग कम होती है और तुरंत ग्लो मिलता है.
करवा चौथ से पहले कितनी बार फेस पैक लगाना चाहिए?
अगर आप नेचुरल ग्लो चाहती हैं तो फेस पैक हफ्ते में 2-3 बार लगाएं. त्योहार से एक दिन पहले इसका जरूर इस्तेमाल करें ताकि इंस्टेंट ब्राइटनेस मिलें.
क्या एलोवेरा और नींबू का फेस पैक रोजाना लगाया जा सकता है?
एलोवेरा रोजाना लगाया जा सकता है, लेकिन नींबू स्किन को ड्राई कर सकता है. इसलिए इसे हफ्ते में दो बार ही लगाएं.
यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2025 Beauty Tips: करवाचौथ पर पाएं दुल्हन जैसा निखार, बस 7 दिन पहले शुरू करें ये आसान स्किनकेयर रूटीन
यह भी पढ़ें: Karwa Chauth Mehndi Design 2025: हाथों में रचाएं पियां के नाम की मेहंदी देखें लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन
यह भी पढ़ें: Karwa Chauth Gift For Husband: करवा चौथ पर पति को दें ये खास तोहफे, बढ़ेगा प्यार और रिश्ता होगा और मजबूत
