Feng Shui Tips: बेडरूम में भूल कर भी न रखें ये चीजें, वरना जो होगा उसे नहीं कर पाएंगे सहन
Feng Shui Tips: बेडरूम ही वह जगह है, जहां दिनभर की थकान दूर होती है और सुकून भरी नींद मिलती है. अगर यह जगह साफ-सुथरी और पॉजिटिव एनर्जी से भरी होगी तो तनाव भी कम होगा और मन भी हल्का महसूस करेगा.
Feng Shui Tips: घर का सबसे शांत और आरामदायक कोना बेडरूम होता है. यही वह जगह है, जहां दिनभर की थकान दूर होती है और सुकून भरी नींद मिलती है. अगर यह जगह साफ-सुथरी और पॉजिटिव एनर्जी से भरी होगी तो तनाव भी कम होगा और मन भी हल्का महसूस करेगा. फेंगशुई में कुछ खास बातें बताई गई हैं जिनका ध्यान रखना जरूरी है, वरना बेडरूम की एनर्जी नेगेटिव हो सकती है.
बेडरूम में न करें ये गलतियां
- गहरे रंग का पेंट – बेडरूम की दीवारों पर डार्क कलर करवाने से तनाव और गुस्सा बढ़ता है. यह नींद को भी प्रभावित कर सकता है.
- बेड के नीचे सामान रखना – फेंगशुई के अनुसार बेड के नीचे सामान रखने से जीवन में रुकावटें और परेशानियां बढ़ती हैं.
- बेड के सामने दरवाजा – बेड को इस तरह न रखें कि सामने का दरवाजा सीधे खुलता हो. इसे अशुभ माना जाता है.
- बेडरूम में पूजा घर – पूजा का स्थान सबसे पवित्र होता है, इसलिए इसे बेडरूम से अलग रखना चाहिए.
- नेगेटिव पेंटिंग्स – ऐसी तस्वीरें जो उदासी या नेगेटिव वाइब देती हैं, उन्हें कभी बेडरूम में न लगाएं. ये विचारों को नकारात्मक बना देती हैं.
- पानी वाली सजावट – फाउंटेन या एक्वेरियम जैसी चीजें बेडरूम में रखने से धन हानि और रिश्तों में तनाव की संभावना बढ़ जाती है.
- जूते-चप्पल रखना – बेडरूम में जूते-चप्पल रखने से सेहत पर बुरा असर पड़ता है और सोच धीरे-धीरे नेगेटिव हो जाती है.
यह भी पढ़ें: Feng Shui Tips: थोड़े बदलाव से बदल सकती है किस्मत, जानें फेंगशुई के कारगर टिप्स
यह भी पढ़ें: Feng Shui Tips: फेंगशुई के अनुसार इन चीजों को घर में रखें, नकारात्मक ऊर्जा होगी दूर
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.
