Fathers Day 2022 Gifts: रविवार को है फादर्स डे, वास्तु के मुताबिक पिता को गिफ्ट में दे ये चीजें

Fathers Day 2022 Gifts Ideas: फादर्स डे पर आप अपने पिता को वास्तु के हिसाब से तोहफा देंगे तो इससे उन्हें कई लाभ मिलेंगे. 19 जून को फादर्स डे मनाया जाएगा

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2022 5:30 PM

Fathers Day 2022 Gifts: फादर्स डे का मौका होता है जब आप अपने पिता को उन सभी चीज़ों के लिए थैंक्यू कह सकते हैं जो उन्होंने आपकी लाइफ को अच्छा बनाने के लिए किया है। थैंक्यू कहने के लिए आप कुछ सरप्राइज प्लान कर सकते हैं जैसे- पिकनिक, कॉफी आउटिंग, शॉपिंग या फिर छोटा सा गिफ्ट देकर ही सही. 19 जून को फादर्स डे मनाया जाएगा इस दौरान आप अपने पिता को वास्तु के हिसाब से तोहफा देंगे तो इससे उन्हें कई लाभ मिलेंगे

मिट्‌टी से बनी वस्तु

मिट्‌टी से बनी हुई वस्तुएं भी पिता को गिफ्ट कर सकते हैं.इससे उनके कार्यों में आ रही बाधाएं दूर होंगी और सफलता का रास्ता खुलेगा.और घर में सुख-शांति बनी रहेगी.

चांदी

वास्तु शास्त्र के अनुसार चांदी बेहद शुभ होती है.फादर्स डे पर आप अपने पिता को चांदी से बनी कोई भी वस्तुएं भेंट करते हैं. इससे उनके व्यापार में उन्नति होगी और स्वास्थ्य भी सही रहेगा.

मोरपंख

वास्तु शास्त्र के अनुसार मोरपंख अगर आप किसी को तोहफे में देते हैं तो उसके घर से सभी प्रकार के वास्तु दोष खत्म हो जाते हैं. फादर्स डे पर आप मोरपंख या उससे बनी कोई भी वस्तु जैसे ओरिजिनल मोरपंख से बनी आदि गिफ्ट कर सकते हैं.इससे उन्हें समृद्धि प्राप्ति होगी.

लाफिंग बुद्धा

वास्तु शास्त्र के अनुसार लाफिंग बुद्धा को अगर आप घर में रखते हैं तो बेहद शुभ होता है और घर में लड़ाई झगड़े कम होते हैं.ऐसे में लाफिंग बुद्धा भी उपहार में पिता को दिया जा सकता है.

ऐसे हुई फादर्स डे मनाने की शुरुआत

फादर्स डे मनाने की शुरुआत (Fathers Day 2022) अमेरिका से हुई थी. इसकी शुरुआत कैसे हुई, इसकी कई कहानियां हैं. लेकिन आज हम आपको इसकी सबसे लोकप्रिय कहानी बताने जा रहे हैं. इसकी शुरुआत वाशिंगटन में सोनोरा लुईस स्मार्ट नामक एक महिला ने की थी. छोटी उम्र में ही सोनोरा ने अपनी मां को खो दिया था. इसके बाद से सोनोरा के पिता ने ही पूरे परिवार का पालन-पोषण किया. पिता के साथ-साथ एक मां का फर्ज भी अदा किया.

Next Article

Exit mobile version